Asad Ahmed Encounter : लखनऊ। उमेशपाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को आज बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उसके साथ हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम भी मारा गया। इस एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता कर एनकाउंटर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर लगभग साढे बारह से एक बजे के बीच असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर हुआ।
Asad Ahmed Encounter
प्रेसवार्ता में एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराधियों को मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। माफियाओं को मिटाने के लिए सरकार व पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। एडीजी ने बताया कि 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शासन स्तर पर अरमान, असद, गुड्डू व साबिर पर पांच पांच लाख रुपये ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ व लोकल पुलिस लगातार इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सर्च कर रही थी। आज एसटीएफ को इनपुट मिला कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुछ लोग झांसी के पारीछाबांध के पास छिपे हुए हैं। एसटीएफ ने सूचना पर इन्हें इंटरसेप्ट किया। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चली और मुठभेड़ में असद पुत्र अतीक और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन को गोली लगी। बाद में उनकी मौत हो गई।
मिले आधुनिक हथियार …
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए असद व गुलाम के पास ब्रिटिश बुलडॉग पिस्टर 455 तथा वॉल्थर पी88 मिली है।
एनकाउंटर में शामिल रही टीम
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर का डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल कुमार के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। नवेंदु कुमार, डिप्टी एसपी विमल कुमार के अलावा एनकाउंटर करने वाली टीम में डिप्टी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षक पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमांडो अरविंद कुमार, कमांडो दिलीप कुमार यादव शामिल थे।
कहां हुआ एनकाउंटर ?
झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ। यह जगह झांसी और कानपुर हाइवे पर स्थित है। बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे। तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए।
बेटे के एनकाउंटर की ख़बर सुनकर दहाड़े मार मार कर रोया माफिया अतीक
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।