Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य दिव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए लगभग तैयार है। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुटा हुआ है। भगवान श्रीराम यानि राम लला के वस्त्र और आभूषण आदि का चयन किया जा रहा है। अयोध्या का रहने वाला एक युवक भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहा है। दरअसल, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इस युवक के हाथों से चुने गए शानदार फूलों से बनी माला ही श्रीराम लला पहनेंगे।
Ayodhya Ram Mandir
आपको बता दें कि अयोध्या के हनुमानगढ़ी गेट पर मुन्ना माली फूल माला बनाकर बेचता है। उन्हीं के हाथों की बनी माला माला भगवान राम बीते कई वर्षों से पहन रहे हैं। आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी मुन्ना माली के हाथों से चुने हुए फूलों और उन फूलों से बनाई गई माला को भगवान राम पहनेंगे।
चौथी पीढ़ी के हाथ की माला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुन्ना माली चौथी पीढ़ी है, जिनके हाथ की बनाई गई माला को रामलला धारण करेंगे। उनसे पहले उनके पिता, दादा और परदादा के हाथ की बनाई गई माला भी भगवान श्रीराम धारण कर चुके हैं। यह बड़े ही सौभाग्य की बात है। मुन्ना माली का कहना है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में गुलाब और गुलदाउदी की माला बनाकर दी जाएगी। 12 माला छोटी दी जाएगी और एक बड़ी माला भगवान के राम दरबार की माला होगी। जरूरत होगी तो और भी मालाओं की संख्या बढ़ा दी जाएंगी।
मुन्ना माली ने बताया कि वर्ष 2006 में हमें माला के लिए 300 रुपये मिलता था। अब 2100 रुपये मिलता है और बाबा के जमाने में 30 रुपये मिलता था।
मुन्ना माली का कहना है कि हम लोग पैसों के लिए नहीं भगवान की सेवा में लगे हैं। हमारा यही नियम है कि हम हर रोज शाम 5 बजे माला दे देते हैं और सुबह 5 बजे उसी माला से भगवान का श्रृंगार और आरती होती है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम भगवान की सेवा कर रहे हैं। हम बाबा-दादा के जमाने से सेवा कर रहे हैं और आने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा करते रहेंगे।
रंग महल में भी पहुंचाते हैं माला
मुन्ना के अनुसार, पुलिस की तरफ से राम जन्मभूमि का कार्ड बनाया गया है। पुलिस की तरह नंबर के साथ आई कार्ड जारी किया गया है। इसी आई कार्ड को दिखाकर हम मंदिर तक जाते हैं। यही हमारा ड्यूटी कार्ड है। हम रामकोट एरिया के जगन्नाथ मंदिर, रंग महल और सभी मंदिरों में भी माला पहुंचाते हैं।
रोजाना की इनकम
मुन्ना माली बताते हैं कि श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पहले वह रोजाना एक सौ से दो सौ रुपये ही कमाते थे, लेकिन जब से भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन हुआ है, तब से उनकी इनकम में भी इजाफा हुआ है। भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब वह रोजाना दो हजार रुपये तक कमा लेते हैं। मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ हो जाती है तो इनकम भी बढ़ जाती है।
33 साल पहले इस शख्स ने पत्थर तराशने के लिए चलाई थी पहली छेनी, आज हो रहा सपना साकार
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।