Tuesday, 3 December 2024

बिजली के खंभे से झूलता मिला महिला का शव, घटनास्थल से चौंकाने वाला सामान बरामद

UP News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के…

बिजली के खंभे से झूलता मिला महिला का शव, घटनास्थल से चौंकाने वाला सामान बरामद

UP News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात महिला का शव बिजली के खंभे से लटकता हुआ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिजली के खंभे में लटकता शव और पास में पड़े चप्पल

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां बिजली के खंभे से झूलता महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल मिली है। मामले की जानकारी पर मौके से पहुंची स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी साड़ी को फंदे की तरह इस्तेमाल किया था, जिससे लगता है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस द्वारा महिला की पहचान बताने के लिए फोन नंबर भी जारी किया है।

अन्य स्रोतों के माध्यम से शव को पहचानने की कोशिश

न्यूज एजेंसी की मानें तो, इस पूरे मामले में एसएचओ ने बताया, आज तड़के एक महिला का शव मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास लटका मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया तथा अन्य स्रोतों के माध्यम से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। अमेठी का ये मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगा है।

UP News: ट्रक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, ड्राईवर जिंदा जला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post