नोएडा-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे : 41 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ, 13,300 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

Untitled 1 copy
January 2022 Vrat Tyohar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 JUN 2025 04:15 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार एक और महत्त्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजना की ओर कदम बढ़ा चुकी है। नोएडा से अलीगढ़ को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे के लिए 13,300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिससे ग्रेटर नोएडा के 36 और अलीगढ़ के 5 गांवों के किसानों की आर्थिक तस्वीर बदलने की उम्मीद है।

बिना बिचौलियों के सीधा अधिग्रहण, किसानों को मिलेगा पारदर्शी भुगतान

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना के तहत, किसानों से सीधे संवाद के जरिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और किसानों को भुगतान प्रत्यक्ष बैंक खातों में किया जाएगा। इससे न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा बल्कि किसानों का भरोसा भी कायम होगा।

रोजगार और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

यह नया एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर औद्योगिक और लॉजिस्टिक कॉरिडोर को गति देगा। सरकार की योजना इस क्षेत्र को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और कारोबार को विस्तार मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे नोएडा-अलीगढ़ यात्रा में समय की बचत के साथ-साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में भी जान आएगी।

बजट में विशेष प्रावधान, तेजी से शुरू होगा काम

28 मार्च को यीडा की बैठक में इस परियोजना पर गंभीर चर्चा हुई थी। कुल प्रस्तावित बजट करीब 5900 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 5000 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 900 करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्यों पर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में यह परियोजना इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर ग्रोथ दृष्टिकोण का हिस्सा है।

ग्रामीण विकास के साथ शहरी समावेशन

यह परियोजना केवल सड़क निर्माण तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके जरिए सरकार ग्रामीण और शहरी विकास के बीच की खाई पाटने की कोशिश कर रही है। एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले गांवों में आने वाले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सेवाओं में भी सुधार की संभावना जताई जा रही है। UP News

पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था उपज का नोएडा में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद का मुददा गरमाया, FIR की मांग

Chandrashekhar
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 JUN 2025 02:58 PM
bookmark
UP News : भीम आर्मी के मुखिया तथा उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक बार फिर से चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में दलित नेता के रूप में उभर रहे चन्द्रशेखर आजाद पर अनेक नेता हमलावर हैं। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में चर्चित नेता बृजभूषण शरण सिंह ने इस मुददे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश के गोंडा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद के विरूद्ध तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश में इस बाहुबली नेता ने चन्द्रशेखर रावण को अपना पक्ष रखने की चुनौती भी दी है। UP News

सरकार से की FIR दर्ज करने की बात

उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद के मुददे पर आक्रमक सवाल  उठाए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र की सरकार से सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की है। पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जनवरी 2023 में जब कुछ बच्चों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए थे, तो इन्हीं सांसद (चंद्रशेखर आज़ाद) ने कहा था कि अगर समाज इजाजत देगा तो वह मुझे खुद घसीटकर बाहर निकालेंगे। आज मैं उनसे पूछना चाहता हूं- मेरे मामले में एफआईआर दर्ज हुई और मैं न्यायपालिका का सामना कर रहा हूं। सच सामने आएगा। तब भी मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं अपनी जान दे दूंगा। उन्होंने कहा कि अब मैं नगीना सांसद से पूछना चाहता हूं- अब आपकी वो हिम्मत कहां है? तब जाट बेटियों की बात थी, अब दलित बेटी की बात है। क्या अब वह मीडिया के सामने बोलेंगे? उन्हें क्या कहना है? क्या उन्हें लडक़ी के आरोपों का जवाब नहीं देना चाहिए या नहीं? बृजभूषण ने चंद्रशेखर पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मामला जाट बेटियों का था तो वह खूब बोले, अब दलित बेटी की बात है तो वह खामोश हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब चंद्रशेखर मीडिया के सामने आकर जवाब देंगे। अब वह बताएं कि आरोपों पर उनका क्या पक्ष है। जवाब देने से क्यों भाग रहे हैं। UP News

दलित समाज की बेटी की आवाज क्यों दबाई जा रही है

उत्तर प्रदेश की गोंडा से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। FIR दर्ज कर जांच कराई जाए और फिर जो सच्चाई निकले उस पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा- मैं यह नहीं कह रहा कि किसी को फांसी पर लटका दिया जाए, लेकिन सवाल उठाना जरूरी है। ये बेटी वंचित समाज से आती है, उसकी आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी है।  बृजभूषण सिंह ने कहा कि, अगर यह लडक़ी दूसरे समुदाय से होती, तो अब तक सोशल मीडिया और तमाम मंचों पर तूफान मच चुका होता। मगर आज इसलिए चुप्पी है क्योंकि वह भी उसी समाज से है जो पहले से दबा-कुचला माना जाता है। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, किसान नेताओं, ममता बनर्जी, सहित कई विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया है और कहा कि आज ये सब मौन क्यों हैं। UP News

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चन्द्रशेखर पर लगे हैं गंभीर आरोप

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चन्द्रशेखर आजाद पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर आरोप लगाने वाली युवती का नाम रोहिणी घावरी है। रोहिणी धावरी भी चन्द्रशेखर की तरह से दलित समाज की ही बेटी है। रोहिणी घावरी ने आरोप लगाया है कि अपने शादीशुदा होने की बात को छिपाकर भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने उनके साथ संबंध बनाए। डॉ रोहिणी का जन्म इंदौर में एक सफाईकर्मी माता-पिता के घर हुआ था। अपने टैलेंट के दमपर चमकने वाली रोहिणी को सरकार से एक करोड़ की स्कॉलरशिप PHD करने के लिए मिली। 2019 में पढ़ाई के लिए स्विटजरलैंड गई और वह अभी स्विटजरलैंड में ही रहकर नौकरी कर रही हैं। रोहिणी घावरी दलित मुद्दों पर काम करने के लिए एक एनजीओ भी चलाती हैं। डॉ रोहिणी का कहना है कि वह दलित मुद्दों पर काम करते हुए चंद्रशेखर के संपर्क में आईं। रोहिणी की माने तो उन्होंने दलित आंदोलन पर चंद्रशेखर के साथ मिलकर काफी काम किया है और उन्हें काफी सहयोग देती रहीं। रोहिणी कहती हैं कि साथ काम करने के दौरान वे एक दूसरे के साथ डीप रिलेशनशिप में आ गईं। लेकिन उन्हें चंद्रशेखर के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी। रोहिणी का कहना कि जब उन्हें चंद्रशेखर के शादीशुदा होने की बात पता चली तो वे ब्रेकअप करना चाहती थीं। लेकिन तब चंद्रशेखर उन्हें मना कर रहे थे। रोहिणी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने उनका शोषण किया है। रोहिणी ने यह भी दावा किया है कि कई लड़कियां उनसे संपर्क कर रही हैं। इन लड़कियों का भी दावा है कि चंद्रशेखर ने उनके साथ शोषण किया है। UP News

पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था उपज का नोएडा में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

हरदोई में पेट्रोल पंप पर हाई वोल्टेज ड्रामा: युवती ने तानी रिवॉल्वर, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

हरदोई में पेट्रोल पंप पर हाई वोल्टेज ड्रामा: युवती ने तानी रिवॉल्वर, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 JUN 2025 11:04 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने मामूली कहासुनी के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी के सीने पर रिवॉल्वर तान दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सांडी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का है, जहां रविवार शाम करीब 6 बजे यह हंगामा हुआ।

कहासुनी के बाद अचानक बढ़ा मामला

जानकारी के मुताबिक, शाहबाद इलाके के रहने वाले एहसान खान अपनी बेटी सुरीश खान उर्फ अरीबा और पत्नी हुस्नबानो के साथ कार से सीएनजी डलवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे। जब कार में सीएनजी डाली जा रही थी, तब वहां काम कर रहे सेल्समैन रजनीश कुमार ने सुरक्षा कारणों से उन्हें कार से उतरने को कहा। सेल्समैन का कहना था कि बिना कार से उतरे सीएनजी भरवाना खतरनाक हो सकता है। इस बात पर कार सवार लोगों और सेल्समैन के बीच कहासुनी हो गई।

युवती ने रिवॉल्वर तान दी, जान से मारने की दी धमकी

कहासुनी के दौरान एहसान खान ने सेल्समैन के साथ अभद्र भाषा में बात की और इसी बीच उनकी बेटी अरीबा ने कार से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और उसे रजनीश कुमार के सीने पर तान दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ने सेल्समैन को जान से मारने की धमकी भी दी। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाल लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सेल्समैन रजनीश कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एहसान खान, उनकी बेटी अरीबा और पत्नी हुस्नबानो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने रिवॉल्वर को जब्त कर लिया और तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि कुछ घंटों बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया, लेकिन उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बढ़ी सुरक्षा को लेकर चर्चा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिली। आम लोगों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर इस तरह हथियार तान देना बेहद चिंताजनक है और लाइसेंसी हथियारों का गलत इस्तेमाल रोकना जरूरी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। नोएडा-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे : 41 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ, 13,300 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण