बस्ती (उप्र)। बस्ती जिले में पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद कर पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Basti
AMU : यूपी विधान परिषद में मनोनयन के बाद एएमयू के कुलपति का इस्तीफा
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि रुधौली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को आमी नदी के पुल पर नेपाल से गांजा खरीद कर बस्ती और आसपास के जिलों में उसे बेचने जा रहे पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तस्करों के कब्जे से 65 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जाती है।
Basti
UP News: प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट में घुसा सांप! मेडिकल कॉलेज में भर्ती
चौधरी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान राजेंद्र प्रसाद गौड़, साहिल अंसारी, काशीनाथ, स्वामीनाथ निषाद और रमा शंकर जायसवाल के रूप में हुई है। तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे नेपाल से गांजा खरीदकर बस्ती और उसके आसपास के जिलों में बेचते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।