Bulandshahr News : कहीं दूल्हा फर्जी तो कहीं दुल्हन : लाभार्थी बनने के लिए बनाए फर्जी प्रमाण पत्र

Bulandshahr News
फर्जी तरीके से लिया योजना का लाभ श्रम विभाग द्वारा कराई गई शादियों के फर्जीवाड़े में सामने आया है कि फर्जी दूल्हे इन शादियों के लिए तैयार किए गए थे। कुछ दूल्हे तो गाजियाबाद के इस समारोह में भी नहीं पहुंचे थे, पर इनके खाते में राशि पहुंच गई। जिन लड़कियों की शादी हुई, उनके दूल्हों का अब कोई पता नहीं है। जांच में पता चला कि कई जोड़ों के एड्रेस भी गलत हैं। कुछ जोड़े ऐसे हैं, जो नाबालिग हैं तो कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी बेटियां ही नहीं है। इन सभी ने लाभार्थी बनकर योजना का लाभ लिया है।Political News : जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र ने डाली है यूसीसी की गुगली : सचिन
रिश्ता भूलकर रिश्तेदारों से ही करा दी बेटियों की शादी इन फर्जी दूल्हा दुल्हन ने 75,000 रुपये की राशि अपने खाते में जमा करा ली। जांच में अनियमितता सामने आने के बाद कई लोग फरार चल रहे हैं। यह सब फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराने के बाद किया गया। जांच में सामने आया है कि कई लोगों ने तो 75,000 रुपये की राशि को पाने के लिए अपने रिश्तेदारों से ही बेटियों की शादी करा दी। पैसे के लिए अपने रिश्तों को भी भूल गए। कई विधवा महिलाओं की शादी भी दूसरे युवक से दिखा दी गई।Bulandshahr News
UP News : पति तो बेकार है, सखी तू सच्चा प्यार है, मैनपुरी से नोएडा भाग आई 3 बच्चों की मां
12 लाख के करीब बताई जा रही रिकवरी आपको बता दें कि श्रम विभाग द्वारा 555 जोड़ों की शादी कराई गई थी। इसमें 200 से ज्यादा जोड़े ऐसे हैं, जिनमें अनियमितताएं पाई गई हैं, जिनको फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर मजदूर बनाया गया या ऐसा दिखाया गया कि यह योजना के लाभार्थी हैं। जिन लोगों के खातों में राशि पहुंची है, वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच में कई फर्जी लोग पाए गए हैं। कुछ लोगों से रिकवरी कर ली गई है, परंतु अधिकतर लोगों से रिकवरी बाकी है। बताया जा रहा है कि रिकवरी 12 लाख के करीब है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #bulandshahrnews #marriage #fakecertificate #fakemarriageअगली खबर पढ़ें
Bulandshahr News
फर्जी तरीके से लिया योजना का लाभ श्रम विभाग द्वारा कराई गई शादियों के फर्जीवाड़े में सामने आया है कि फर्जी दूल्हे इन शादियों के लिए तैयार किए गए थे। कुछ दूल्हे तो गाजियाबाद के इस समारोह में भी नहीं पहुंचे थे, पर इनके खाते में राशि पहुंच गई। जिन लड़कियों की शादी हुई, उनके दूल्हों का अब कोई पता नहीं है। जांच में पता चला कि कई जोड़ों के एड्रेस भी गलत हैं। कुछ जोड़े ऐसे हैं, जो नाबालिग हैं तो कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी बेटियां ही नहीं है। इन सभी ने लाभार्थी बनकर योजना का लाभ लिया है।Political News : जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र ने डाली है यूसीसी की गुगली : सचिन
रिश्ता भूलकर रिश्तेदारों से ही करा दी बेटियों की शादी इन फर्जी दूल्हा दुल्हन ने 75,000 रुपये की राशि अपने खाते में जमा करा ली। जांच में अनियमितता सामने आने के बाद कई लोग फरार चल रहे हैं। यह सब फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराने के बाद किया गया। जांच में सामने आया है कि कई लोगों ने तो 75,000 रुपये की राशि को पाने के लिए अपने रिश्तेदारों से ही बेटियों की शादी करा दी। पैसे के लिए अपने रिश्तों को भी भूल गए। कई विधवा महिलाओं की शादी भी दूसरे युवक से दिखा दी गई।Bulandshahr News
UP News : पति तो बेकार है, सखी तू सच्चा प्यार है, मैनपुरी से नोएडा भाग आई 3 बच्चों की मां
12 लाख के करीब बताई जा रही रिकवरी आपको बता दें कि श्रम विभाग द्वारा 555 जोड़ों की शादी कराई गई थी। इसमें 200 से ज्यादा जोड़े ऐसे हैं, जिनमें अनियमितताएं पाई गई हैं, जिनको फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर मजदूर बनाया गया या ऐसा दिखाया गया कि यह योजना के लाभार्थी हैं। जिन लोगों के खातों में राशि पहुंची है, वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच में कई फर्जी लोग पाए गए हैं। कुछ लोगों से रिकवरी कर ली गई है, परंतु अधिकतर लोगों से रिकवरी बाकी है। बताया जा रहा है कि रिकवरी 12 लाख के करीब है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #bulandshahrnews #marriage #fakecertificate #fakemarriageसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







