इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारी,गैंगस्टर एक्ट में थी तलाश

वांछित इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, पुलिस को काफ़ी समय से थी तलाश

Badmasha e1699610765544
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Nov 2023 09:10 PM
bookmark
Bulandshahr News : बुलंदशहर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को गोली मार कर घायल कर दिया । पुलिस टीम पर फ़ायरिंग के दौरान मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया।  बदमाश से अवैध असलहा, कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।बुलंदशहर पुलिस लगातार गुंडे, बदमाश, माफ़ियाओं पर कार्रवाई कर रही है। बदमाश लंबे समय से वांछित था जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था।

इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी गैंगस्टर घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। दरअसल जनपद में अपराधियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है। गुंडे माफ़ियाओं पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली देहात पुलिस टीम नीमखेड़ा पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस की इस बदमाश से मुठभेड़ हो गई। दरअसल पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखा। पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने बाइक न रोकते हुए मोड़कर तेज रफ़्तार से आगे बढ़ा दी। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया, कुछ दूर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बदमाश ने ख़ुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फ़ायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फ़ायरिंग की जिसमें बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। फ़िलहाल बदमाश को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था बदमाश, दर्ज हैं कई मुक़दमे

बदमाश की पहचान संजू उर्फ़ संजय उर्फ़ दीपक उर्फ़ प्रमोद निवासी गाँव दरावर थाना आहार के रूप में हुई है। घायल होने के बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि इस बदमाश पर कई मुक़दमे दर्ज हैं और यह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। इस बदमाश पर इनाम भी घोषित किया गया था। बदमाश के पास एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद हुई है। इस बदमाश पर कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जहांगीराबाद, औरंगाबाद, अनूपशहर अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।

कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगाये गए जवान हटाये, जांच बैठाई

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,नामी बदमाश को मुठभेड़ में किया घायल

बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मार कर लंगड़ा कर दिया

Badmash e1699521161421
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:33 PM
bookmark
Bulandshahr News : बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मार कर लंगड़ा कर दिया । मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फ़ायरिंग की थी , पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। फ़िलहाल इस बदमाश का उपचार किया जा रहा है। बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। यहाँ बाइक सवार बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में बदमाश के गोली लगी और वह लंगड़ा हो गया।

पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है जहाँ पुलिस बदमाशों पर, गुंडों पर सख़्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस की आज भी एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर फ़ायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर फ़ायरिंग की जिसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह लंगड़ा हो गया। पुलिस ने बदमाश को फ़िलहाल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पकड़े गए बदमाश का नाम अरविंद बताया जा रहा है जिसके ऊपर चोरी व लूट के कई मुक़दमे दर्ज हैं। बुलंदशहर, हापुड़, ग़ाज़ियाबाद और अन्य इलाकों में इस पर 11- से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस टीम स्याना के थल तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी यह संदिग्ध आता हुआ दिखा। पुलिस ने इसे रोकने का इशारा किया लेकिन इसने बाइक की रफ़्तार और बढ़ा दी। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी, गिरता देख उसने पुलिस पर फ़ायरिंग की, पुलिस ने जवाबी फ़ायरिंग की जिसमें बदमाश के गोली लग गई।

बदमाश पर चोरी व लूट के कई मामले हैं दर्ज

फ़िलहाल इस बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। बदमाश की पहचान अरविन्द पुत्र रणवीर निवासी होली चौराहा क़स्बा थाना स्याना जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। इस बदमाश के क़ब्ज़े से अवैध अस्लहा, कारतूस एक बाइक बरामद कर ली गई है। इस बदमाश पर चोरी व लूट के 11 से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं। अब इस बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है, क़ानून के मुताबिक़ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कैसे होती है कारों से कीमती सामान की चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

50 हज़ार और सोने की चेन के लिए पति और सास ने ज़हर देकर मारा था,कोर्ट ने दी ये सज़ा

पति और सास ने मिलकर अपनी ही बहू की ज़हर देकर हत्या कर दी थी और अब इस पूरे मामले में कोर्ट ने अभियुक्तों को कड़ी सजा सुनाई है,

Dahez
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 11:04 AM
bookmark
Bulandshahr News : बुलंदशहर में दहेज और रुपयों के लालच में रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है।  पति और सास ने मिलकर अपनी ही बहू की ज़हर देकर हत्या कर दी थी और अब इस पूरे मामले में कोर्ट ने अभियुक्तों को कड़ी सजा सुनाई है, साथ साथ जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने दहेज लोभियों के लिए इस सज़ा को उदाहरण बना दिया है।

दहेज़ की माँग के चलते हुई थी महिला की हत्या

बुलंदशहर में दहेज के लोभी पति और सास को न्यायालय ने 10-10 साल सज़ा और 14-14 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है। दहेज और पैसों के लालच में पति और सास ने मिलकर अपनी ही बहू की ज़हर देकर हत्या कर दी थी। यह पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन था। 29 नवंबर 2019 को थाना बीबी नगर में खानपुर निवासी लाला ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन की दहेज और रुपयों की माँग के चलते हत्या कर दी गई है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी।

शादी के बाद से ही करने लगे थे प्रताड़ित

वादी ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन की शादी 2017 को गाँव जलाबाद धुमैडा निवासी प्रशांत के साथ की थी। बहन दीप्ति और प्रशांत की शादी के बाद कुछ दिन तो सब चीज़ें ठीक चली पर बाद में दहेज और रुपयों के लालच की वजह से मामला बिगड़ने लगा। शादी के बाद से ही है उसकी सास, पति, ससुर, ननद, देवर समेत सभी ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज और रुपयों की माँग करने लगे। बहन के ससुराल वाले 50, हज़ार रुपये की नकगदी और चेन के लिए लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे। भाई ने बताया कि 29 नवंबर 2019 को ससुराल वालों ने बहन दीप्ति की ज़हर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में दाख़िल कर दिया था।

मुजफ्फरनगर में आग का गोला बन गई चलती हुई कार, 1 की मौत 3 झुलसे