UP Crime News गाजियाबाद से अगवा बच्ची का शव बुलंदशहर से हुआ बरामद

13 4
UP Crime News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके से गत 20 नवंबर को 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा की गई 11 साल की बच्ची का शव गिरफ्तार किये गये अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके में एक खेत से बरामद किया गया।

UP Crime News

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हरियाणा के सोनीपत स्थित टोकी मनोली गांव के रहने वाले सोनू नामक व्यक्ति की बेटी खुशी गाजियाबाद के नंदग्राम स्थित अपनी नानी के घर में रहती थी। उन्होंने बताया कि पिछली 20 नवंबर को वह घर से लापता हो गयी थी और उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

मुनिराज जी. ने बताया कि अगले दिन अपहरणकर्ताओं ने बच्ची के पिता को फोन करके बच्ची के अपने पास होने की बात कहते हुए उनसे तीन दिन के अंदर 30 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बुलंदशहर निवासियों अमित, बबलू और गम्भीर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर खुशी का शव बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित एक खेत में मिला।

मुनिराज ने बताया कि बबलू ने 20 नवंबर को मेला दिखाने के बहाने खुशी को अगवा किया था और फिर उसे अपने साथी अमित के हवाले कर दिया था। उन्होंने बताया कि उसके बाद अमित ने उसे गम्भीर के सुपुर्द कर दिया था।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने लड़की की गला दबाकर हत्या की थी क्योंकि वह उन्हें पहचान गयी थी। मुनिराज ने बताया कि बाद में उन्होंने उसका शव बुलंदशहर में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Ajab Gajab इस व्यक्ति की हैं 10 बीवियां और 98 बच्चे

अगली खबर पढ़ें

Political news : किसके पे रोल पर है कांग्रेसी !

Nasimuddim Siddqi Doura
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:54 AM
bookmark
Political news : नोएडा l  देश की सबसे बड़ी पार्टी कॉग्रेस कि क्या गत हो गई है  , यह किसी से छिपी नहीं है l पार्टी में नई जान फूंकने के लिए राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं l पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जनपद गौतमबुधनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर में कांग्रेसी किसी दूसरी पार्टी के पे रोल पर प्रतीत हो रहे हैंl पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन तीनो अहम जनपद के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नोएडा में प्रस्तावित है l खास बात यह है कि नोएडा ना तो नगर पंचायत है और ना ही नगर पालिका परिषदl राजनीतिक हलकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ हैl  

Political news :

  इन दिनों लोकल बॉडी यानि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर यूपी तैयार हो रहा है l किसी भी दिन इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है l भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को फतह करने के लिए दिन रात एक कर दिया है l पार्टी अपने प्रभारियों की टोह लेने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति पर काम कर चुकी है lजनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना तीनों प्राधिकरण हैl ये तीनों स्वायत्त संस्था है l शहर को व्यवस्थित रखने यानि सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाएं की जिम्मेदारी इन्हीं तीनों प्राधिकरण की हैl जनपद का कुछ इलाका लोकल बॉडी के अंदर भी आता हैl दादरी नगर पालिका परिषद है l जबकि जेवर,बिलासपुर दनकौर रबूपुरा जहांगीरपुर नगर पंचायत है l वहीं यदि गाजियाबाद की तरफ रुख करें तो यहां गाजियाबाद नगर निगम है l लोनी मुरादनगर, मोदीनगर और खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद हैl गाजियाबाद में डासना, फरीदनगर, पतला, निवाड़ी कुल चार नगर पंचायत हैl बुलंदशहर की स्थानीय इकाइयों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां सबसे अधिक 9 नगर पालिका परिषद है l बुलंदशहर गुलावठी, सिकंदराबाद, खुर्जा, अनूपशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर स्याना, डिबाई नगर पालिका परिषद है l नगर पंचायतों में औरंगाबाद, ककोड़, छतारी, बुगरासी, खानपुर, बीबीनगर, नरोरा और पहासू नगर पंचायत के नाम है l कांग्रेस ने इन चुनाव को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के दौरे लगाए हैंl बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैंl बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से पैसों के लेनदेन को लेकर हुई अदावत के बाद वे कांग्रेस में आए हैं l नसीमुद्दीन सिद्दीकी कल गौतमबुद्धनगर के क्रीम क्षेत्र माने जाने वाले नोएडा में आएंगे l यहां वे गौतमबुधनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगेl यह बैठक नोएडा के एक स्कूल में आहूत की जा रही हैl खास बात यह है कि नोएडा ना तो नगर पालिका परिषद है और ना ही नगर पंचायतl इसलिए एक सवाल जरूर खड़ा होता है कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बैठक को यहां आयोजित कर क्या साबित करना चाहते हैं ? राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के प्रति शत प्रतिशत समर्पित नहीं हैl यदि ऐसा होता तो वे इस बैठक का आयोजन किसी नगर पालिका परिषद या नगर पंचायत क्षेत्र में करतेl पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कितने संजीदा है इस बारे में चेतना मंच ने युवा कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य ओमवीर यादव से बात की l उन्होंने कहा कि इन चुनाव को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने स्तर पर काम कर रहे हैं l नोएडा में होने वाली बैठक को लेकर स्थानीय संगठन द्वारा उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया हैl हालांकि वे नोएडा के बहलोलपुर गांव के मूल निवासी हैं l

Mister Mummy : एक्टर रितेश देशमुख ने भी किया आयुष्मान खुराना वाला काम , बीवी जेनेलिया के साथ बने मिस्टर मम्मी

अगली खबर पढ़ें

UP News : ग्राम प्रधान ही निकला अपराधियों को संरक्षक

Mumbai Police 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:41 AM
bookmark
Bulandshahr : बुलंदशहर। जिले के इलना गांव का प्रधान ही अपराधियों का संरक्षक निकला। दरअसल, नोएडा निवासी सुनील आहूजा मुंबई में फर्जी पासपोर्ट बनाने का काम करता है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश में मुंबई पुलिस यूपी के बुलंदशहर के ईलना गांव पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के सरगना सुनील आहूजा को छुड़ा लिया। फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने किसी तरह से मुंबई पुलिस को ग्रामीणों के बीच से निकाला। नोएडा निवासी सुनील आहूजा के खिलाफ मुंबई में फर्जी पासपोर्ट बनाने के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस को इनपुट मिला था कि सुनील औरंगाबाद क्षेत्र के ईलना गांव के ग्राम प्रधान के पास रुका हुआ है। मुंबई पुलिस के जवान सादी वर्दी में दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान के घर पर दबिश देकर आरोपी सुनील आहूजा को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली कि बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर में घुसकर एक व्यक्ति को अगवा कर लिया है। यह जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस की गाड़ी पर पथराव करते हुए आरोपी सुनील आहूजा को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया। पथराव के दौरान मुंबई पुलिस के साथ आए एक शिकायतकर्ता को भी चोट आई है। इस दौरान मुंबई पुलिस की ओर से चार राउंड फायरिंग भी की गई। इससे ग्रामीण आगबबूला हो गए।