Bulandshahar News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में एक बसपा नेता का शव बोरे से बरामद हुआ है। बसपा नेता की लाश मिलने के बाद बुलंदशहर जनपद में हड़कंप मच गया। Bulandshahar News
Bulandshahar News in hindi
आपको बता दें कि बुलंदशहर जनपद के खुर्जा शहर के मोहल्ला कोट निवासी बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एक दिन से लापता थे। परिजनों ने इस मामले में शुक्रवार की रात थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, शनिवार शाम को उस्मापुर गांव के निकट बंबे के पास हाजी बाबू का शव बोरे में बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक नेता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 70 वर्षीय हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू कालिंदी कुंज कॉलोनी में किसी से मिलने के लिए स्कूटी से निकले थे। देर शाम तक वापस ना आने पर परिवार के लोगों ने फोन पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं आया। तभी परिजनों द्वारा कालिंदी कुंज में जिनसे मिलने जा रहे थे, उनसे जानकारी ली गई तो वह वहां भी नहीं पहुंचे थे।
पुलिस को बसपा नेता का मिला मोबाइल
इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस को हाजी बाबू के लापता होने की जानकारी दी। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देर रात को पुलिस टीम ने जांच की तो कालिंदी कुंज कॉलोनी में हाजी बाबू का मोबाइल बरामद हुआ। आस-पास के सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी।
बसपा नेता का मोबाइल मिलने की सूचना मिलने पर एसपी देहात बजरंग बली चौरासिया और सीओ दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात की ओर से चार टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई। शनिवार शाम को पुलिस टीम जांच कर रही थी कि तभी किलागांव रोड से होते हुए उस्मापुर की ओर जाने वाले रास्ते के पास उस्मापुर बंबे के किनारे हाजी बाबू की स्कूटी खड़ी मिली।
Bulandshahar News – बोरे में मिला बसपा नेता का शव
पुलिस ने स्कूटी बरामद कर तलाश की तो कुछ दूरी पर बोरे में संदिग्ध चीज दिखाई दी। पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हाजी बाबू का लहूलुहान शव था। पुलिस ने बसपा नेता के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के शक पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। Bulandshahar News
Jharkhand news : LED बल्ब के लिए युवक को उतार दिया मौत के घाट, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।