OPS: पुरानी पेंशन बहाली की मांग देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही है। अब बुलंदशहर में फिर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई है। पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन भी सौंपा गया।
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
बुलंदशहर में फिर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन हुआ और ज्ञापन भी सौंपा गया। शिक्षको ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो आगे भी ऐसे धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे। शिक्षकों का कहना है की OPS शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है इसे जल्द से जल्द बहाल करना चाहिए। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो लखनऊ में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने अवकाश, पदोन्नति, बीमा और अन्य सुविधाओं की मांग भी की है। शिक्षकों को कहना था कि वह लगातार ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। इसके अलावा इसे ना देना उत्पीड़न करने जैसा है। शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया है।
OPS
बढ़ रही पुरानी पेंशन की मांग
old pension scheme बहाली एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। शिक्षक और अन्य कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं हालांकि सरकार इसे अतिरिक्त भार के तौर पर देखते हुए लागू करने के लिए राजी नहीं है। लोगों से जुड़ी समस्या अब चुनावी मुद्दा भी बनता जा रहा है। लगातार कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन करते रहते हैं और ज्ञापन सौंपते हैं।
Noida News : लाठीचार्ज के विरोध में वकील जलाएंगे CS तथा DGP के पुतले
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।