Saturday, 11 January 2025

बर्थडे पार्टी में हुई मुलाक़ात,फिर प्रपोज से ब्लैकमेल तक पहुंचा सिलसिला

बुलंदशहर नगर क्षेत्र की एक युवती को युवक का प्यार ठुकराना जी का जंजाल बन गया है

बर्थडे पार्टी में हुई मुलाक़ात,फिर प्रपोज से ब्लैकमेल तक पहुंचा सिलसिला

Bulandshahr News : बुलंदशहर नगर क्षेत्र की एक युवती को युवक का प्यार ठुकराना जी का जंजाल बन गया है । छात्रा ने मनचले युवक से परेशान होकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। छात्रा ने युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक का प्यार क्या ठुकराया, छात्रा को लगानी पड़ी पुलिस से सुरक्षा की गुहार

बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासी इस युवती ने बताया कि उसे युवक का प्यार ठुकराना भारी पड़ गया। इसके बाद युवक उसे परेशान करने लगा। छात्रा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। छात्रा का आरोप है कि युवक ब्लैकमेल कर रहा है। युवती के पिता ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी डीएवी तिराहे स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है।

Bulandshahr News In Hindi 

जन्मदिन पार्टी में युवक ने छात्रा के फोटो वीडियो ले लिए

दिसंबर 2022 में उसने अपने सहपाठियों के साथ जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन पार्टी में युवक ने छात्रा के फोटो वीडियो ले लिए। कुछ वक्त बाद छात्रा को युवक ने प्रपोज किया। इनकार करने पर वह भड़क गया। छात्रा के इनकार करने के बाद युवक लगातार उसे परेशान करने लगा। आरोप है कि अब युवक छात्रा के फोटो एडिट करके उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है। परिवार के लोगों को अलग-अलग नंबर से मैसेज कर परेशान कर रहा है। साथ ही 5 लाख की मांग भी की गई है।

इनकार करने पर भड़क गया

छात्रा ने युवक से परेशान होकर बुलंदशहर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। छात्रा का कहना है कि उसे अपनी जन्मदिन पार्टी में युवक को बुलाना और युवक का प्यार ठुकराना महंगा पड़ गया। पिता ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की है।बुलंदशहर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है।

मैं जिंदगी से तंग आ चुका हूं ! बुजुर्ग ने मरने से पहले दोस्त को किया वॉइस मैसेज

Related Post