Monday, 17 February 2025

Accident: छात्रों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ हादसा

प्रयागराज: प्रयागराज में छात्रों को लेकर यूनाइटेड कालेज जाने वाली एक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। वाहन को ओवरटेक…

Accident: छात्रों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ हादसा

प्रयागराज: प्रयागराज में छात्रों को लेकर यूनाइटेड कालेज जाने वाली एक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बुधवार की सुबह हुए हादसे की वजह से कुछ छात्रों को चोट लगी है, उनको उपचार कराने के लिए भेजा गया है।। इसके कुछ देर पहले यूनाइटेड की बस की किसी वाहन से सट चुकी थी। वहीं इसके बाद कहासुनी होना शुरु हुई थी। इसके बाद बस चालक तेजी से वाहन लेकर वहां से फरार हो गया था। कुछ दूर आगे हादसा हुआ था।

वाहन से मामूली टक्‍कर के बाद हुई कहासुनी

यमुनापार में नैनी में यूनाइटेड ग्रुप का कालेज माना जाता है। बुधवार के दिन सुबह कालेज की बस छात्र-छात्राओं को लेकर संस्थान के लिए पहुंच रही थी। बस सरगम तिराहे पर किसी चार पहिया वाहन से जाकर टकरा गई थी। उस वाहन के चालक से बस ड्राइवर की कहासुनी होना शुरु हो गई थी। उसी दौरान चालक बस लेकर वहां काफी तेजी से भाग गया था।

डिवाइडर पर बस चढ़ने के बाद छात्र हुए चोटिल

अभी कुछ दूर आगे बढ़ना शुरु हो गया था कि टीएसएल कंपनी के करीब एक वाहन से ओवरटेक करने के चक्कर में यूनाइटेड कालेज की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बिजली के खंभे से टकराने के बाद बस घूम गई थी। अचानक होने वाली घटना की वजह से कई छात्र डर गए थे। कुछ छात्रों को हल्की चोट भी आने की खबर मिली है। बस रोकने के बाद ही उस पर बैठे छात्र आनन-फानन में नीचे उतर कर सड़क पर जाकर खड़े हो गए थे।

Related Post