Wednesday, 18 December 2024

Chitrakoot Breaking News : बड़ा फर्जीवाड़ा: पढ़ाई प्राइवेट से, लाभ ले रहे सरकारी स्कूल की योजनाओं का ,सरकार को लगा रहे थे चूना

  Chitrakoot Breaking News :  चित्रकूट मंडल के सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों में निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे…

Chitrakoot Breaking News : बड़ा फर्जीवाड़ा: पढ़ाई प्राइवेट से, लाभ ले रहे सरकारी स्कूल की योजनाओं का ,सरकार को लगा रहे थे चूना

 

Chitrakoot Breaking News :  चित्रकूट मंडल के सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों में निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे सरकारी स्कूलों की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। आधार सत्यापन के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। नामांकन निरस्त..  उत्तर प्रदेश में चित्रकूटधाम मंडल के जिलों के परिषदीय स्कूलों में 5500 बच्चों का फर्जी नामांकन कराने का मामला प्रकाश में आया है। ये ऐसे बच्चे हैं, जो पढ़ तो निजी स्कूलों में रहे हैं, लेकिन परिषदीय स्कूलों के बच्चों को दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं को पूरा-पूरा लाभ भी ले  रहे हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

Chitrakoot Breaking News  के  मुताबिक इस फर्जीवाड़े का खुलासा डायट पोर्टल पर परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों के आधार के सत्यापन में हुआ है। इनमें से अभी तक डायट पोर्टल के जरिए 4,78,156 बच्चों का आधार सत्यापन किया गया है। इसमें से 5,599 बच्चे ऐसे मिले हैं, जिनका परिषदीय स्कूल के अलावा निजी विद्यालयों में भी नामांकन मिला है। इन सभी बच्चों का दो-दो स्कूलों में दाखिला मिला है। इन बच्चों को परिषदीय स्कूलों के छात्रों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं वजीफा, किताब आदि की सुविधा दी जा रही हैं। मंडल के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा जनपद के 4801 परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 5,29,441 बच्चों का कक्षा एक से आठ तक में दाखिला हुआ है।

निरस्त होगा नामांकन

फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर विभाग ने ऐसे सभी बच्चों का परिषदीय स्कूलों से नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। करीब पांच हजार बच्चों के आधार का अभी सत्यापन होना बाकी है। ऐसे में सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी पढ़ने वाले बच्चों की संख्या और बढ़ सकती है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। चित्रकूटधाम मंडल, बांदा के उप शिक्षा निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि आधार सत्यापन इसीलिए कराया जा रहा है कि बच्चों का दो स्कूलों में तो प्रवेश नहीं है। ऐसे बच्चों के नाम परिषदीय स्कूल से हटा दिए जाएंगे या फिर उन्हें निजी स्कूल छोड़ना पड़ेगा। कई बच्चों के नामांकन निरस्त भी किए गए हैं।

Chitrakoot Breaking News नामांकन बढ़ाने के लिए तो नहीं लिया दाखिला

हर बार नए शैक्षणिक सत्र में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों से नामांकन बढ़ाने को कहा जाता है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक कई बार नामांकन में बच्चों की संख्या बढ़ाने के फेर में निजी स्कूल में बच्चे के पढ़ने की जानकारी के बावजूद भी परिषदीय स्कूल में उसका नामांकन कर लिया जाता है। बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि आधार सत्यापन में जो नामांकन दोबारा दिख रहे हैं, वह गलत हैं। कुछ बच्चे तो हो सकते हैं, इतनी बड़़ी संख्या नहीं हो सकती है। अब बच्चों को रजिस्ट्रेशन के बाद यूनिक कोड नंबर जारी किया जा रहा है। अब ऐसा संभव नहीं है।Chitrakoot Breaking News
हर जिले में पकड़े गए फर्जी नामांकन
जनपद स्कूल नामांकन सत्यापन फर्जी छात्र
बांदा 1725 192696 174615 2338
चित्रकूट 1261 130847 112179 1198
हमीरपुर 967 104945 95421 1700
महोबा 848 100953 95941 363
योग 4801 529441 478156 5599

#chitrkoot #farziwada #fakeadmission #banda #mahoba #hamirpur #govtschool #bsachitrkoot #dmchitrkoot #ब्रेकिंगन्यूजचित्रकूट #yogiaditynath

Pune News : मंगला नार्लीकर: गणित के प्रति अवधारणा को बदला,‘फन एंड फंडामेंटल्स ऑफ़ मैथमेटिक्स’से गणित को बना दिया खेल !

Related Post