Loksabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश लोकसभा की 17 सीटों पर हुए समझौते के बाद कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है । कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची तैयार कर ली है। इस सूची में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा तथा सहारनपुर सीट से इमरान मसूद को टिकट देने का फैसला किया गया है।
17 में से 9 नाम तय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक बड़े नेता ने चेतना मंच को बताया कि समाजवादी पार्टी के साथ समझौता हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस में उत्साह का माहौल है। इस उत्साह को कायम रखते हुए कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की अपनी हिस्से वाली सभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों की जल्दी ही घोषणा कर देगी। उत्तर प्रदेश की कांग्रेस के हिस्से वाली 17 में से 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची बना ली गई है। इस सूची की आधिकारिक घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।
इन्हें मिलेगा टिकट Loksabha Election 2024
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने दावा किया है कि प्रत्याशियों की सूची में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर डॉली शर्मा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी सीट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, सहारनपुर की सीट पर इमरान मसूद, कानपुर नगर की सीट पर आलोक मिश्रा, सीतापुर की सीट पर राकेश राठौर, बाराबंकी की सीट पर तनुज पुनिया, झांसी की सीट पर प्रदीप जैन, महाराजगंज की सीट पर वीरेंद्र चौधरी, फतेहपुर सीकरी की सीट पर रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया गया है। बिजनौर लोकसभा सीट पर बसपा से कांग्रेस में आए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दिया जा रहा है। खबर है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दावा है कि अगले 15 दिन में उत्तर प्रदेश की सभी 17 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।Loksabha Election 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शहर में ED की बड़ी रेड, मच गया हडक़ंप
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।