Ram Mandir News : अयोध्या में अब भव्य और दिव्य राम मंदिर की स्थापना के बाद लोगों को राम लला के दर्शन 22 जनवरी से मिलने लगेगे। राम मंदिर के तैयारियों के साथ अयोध्या में भी कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें कई नई चीजों को शामिल किया गया है। जैसे कई नए होटलों का निर्माण करवाया जा रहा है, कई नए रेस्टोरेंट को भक्तों के स्वागत के लिए खोला गया है। इसी कड़ी में राम मंदिर के पास स्थित पवित्र सरयू नदी मे भी आप घूमने के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे।
अयोध्या में बना रहा पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट Ram Mandir News
देश में अयोध्या में पहली बार सरयू नदी में ‘सोलर पावर इनेबल्ड ई-बोट’ (सौर नाव) को उतारा गया है। अयोध्या धाम में आने वाले पर्यटकों को श्री राम भगवान के पूजन और दर्शन के साथ सरयू की लहरो पर पार्टी करने और तरह-तरह के स्वादिष्ट सात्विक व्यंजनो का आनन्द भी लेने को मिलेगा। यह रेस्टोरेंट 5,000 वर्ग फीट की विशाल जगह पर बनाया जा रहा है । यह एक फ्लोटिँग रेस्टोरेंट हैं जो सरयू नदी पर बनेगा। बनाए जा रहे इस रेस्टोरेंट में एक बार में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
मार्च माह से बनने की होगी शुरूआत
राम मंदिर के पार बनाए जा रहे इस फ्लोटिँग रेस्टोरेंट को मार्च माह मे बनाना शुरू किया जाएगा और करीब आठ माह बाद बन कर तैयार होगा। यह सरयू घाट पर आरती घाट के सामने नदी मे बीचों बीच स्थापित होगा। इस प्रोजेक्ट का बजट 10 से 12 करोड़ का बताया जा रहा है। देश-विदेश के पर्यटकों और दर्शनार्थियों की सेवा के लिए यह घाट के सामने होगा।
अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह में रामलला का प्रवेश आज
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।