Thursday, 23 January 2025

अलीगढ़ में शादी समारोह में जमकर चले जूते- चप्पल, बारातियों और घरातियों में हुई लड़ाई

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में होने वाली शादियों में हंगामे की खबरें अब तो आम सी बात हो…

अलीगढ़ में शादी समारोह में जमकर चले जूते- चप्पल, बारातियों और घरातियों में हुई लड़ाई

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में होने वाली शादियों में हंगामे की खबरें अब तो आम सी बात हो गई है। इसी बीच एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। जहां शादी समारोह में नाश्ते को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बड़ गया कि कहासुनी मारपीट और हाथापाई में बदल गई। इस दौरान लोग एक दूसरे पर दनादन कुर्सियां फेंकते नजर आए। इस मारपीट में बाराती पक्ष के कई लोग घायल हो गए। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। Uttar Pradesh

अफवाह के चलते हुआ हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार समारोह में किसी ने अफवाह फैला दिया कि रसगुल्‍ले खत्‍म हो गए हैं। इसी बात को लेकर दोनों परिवार के सदस्‍य आपस में भिड़ गए। इसमें झगड़े में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं। आपको बता दें यह मामला सासनीगेट थाना इलाके के भुजपुरा स्थित आशु गार्डन मैरिज होम का है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़ाई इतनी ज्‍यादा बढ़ गई कि लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुल्‍हन के भाई और भाभी के बीच पहले से किसी मुद्दे पर विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पति और पत्‍नी अलग रह रहे थे। शादी समारोह में पति भी शामिल होने पहुंचा था। इसकी जानकारी मिलने पर पत्‍नी और उसके भाई लोग वहां पहुंच गए।

Uttar Pradesh

मौके पर पहुंची पुलिस

जिसके बाद पति और पत्‍नी के बीच कहासुनी हुई और उनके बीच हाथापाई होने लगी। साथ ही इसी दौरान किसी ने रसगुल्‍ले खत्‍म होने की भी अफवाह फैला दी। जिससे मामला और बढ़ गया।  वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि शादी समारोह के दौरान आपस में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने खुद ही आपस में बैठकर मामला सुलझा लिया। जिससे पुलिस को बीच में कोई हस्‍तक्षेप करने की जरूरत नहीं पड़ी।

Uttar Pradesh

मोदी और योगी के शासन काल में हो रहा भ्रष्टाचार : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post