Monday, 17 February 2025

CM योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (22 जनवरी) अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ उत्तर प्रदेश के…

CM योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (22 जनवरी) अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री गंगा में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि CM योगी के ऊपर उनके मंत्री गंगा जल की बौछार कर रहे हैं साथ ही माहौल में हंसी-ठहाके भी सुनाई दे रहे हैं।

 

प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर की गई विस्तार से चर्चा

इससे पहले, CM योगी ने प्रयागराज में एक कैबिनेट बैठक की। जिसमें राज्य के विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि, यह पहला अवसर है जब पूरा मंत्रिमंडल महाकुंभ में मौजूद है। बैठक में राज्य की विकास योजनाओं और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। Mahakumbh 2025

प्रयागराज महाकुंभ में CM योगी कैबिनेट की बैठक, कई बड़े फैसले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post