DDU Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के बाद भी सैकड़ों सीटें खाली, DDU प्रशासन छात्रों को फोन कर बुला रहा कॉलेज

University gkp 1
DDU Gorakhpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:01 AM
bookmark
DDU Gorakhpur: डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में इन दिनों एडमिशन का सिलसिला शुरू हो चुका है। वही काउंसलिंग के खत्म होने के बाद 25 तारीख से कुछ क्लास भी शुरू कर दिये गये हैं। लेकिन अब विश्वविद्यालय में सीट खाली होने का खतरा बढ़ रहा है। जहां अब तक एडमिशन लेने के लिए बच्चे प्रोफेसर के चक्कर काटते थे। वहीं अब B.A की सीट खाली होने पर विश्वविद्यालय ही पारेषाणी में पड़ गया है। अब तक हर साल विश्वविद्यालय की सारी सीटें फुल हो जाती थी, और छात्रों को वापस लौटाया जाता है। लेकिन आज हालात ये है की विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को फोन कर कर के बुला रहा है।

फोन कर छात्रों को कहा जा रहा है भरो फीस

DDU Gorakhpur विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से फोन कर आग्रह कर रहा है कि काउंसलिंग कराने के बाद आप अपनी फीस जमा करें। इस बार छात्र एडमिशन लेने से कतरा रहे हैं तो वहीं विश्वविद्यालय उन्हें फोन पर फोन किये जा रहा है। अब विश्वविद्यालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है ऐसे में हर विभाग के क्लास शुरू होने वाले हैं। लेकिन किसी डिपार्टमेंट की सीट आधी है तो किसी में फुल नहीं हो पाई है वही 13 अगस्त से छात्रों को फीस जमा करना था। लेकिन सॉफ्टवेयर तैयार ना हो पाने की वजह से छात्रों के फीस जमा करने में पसीने छूट गए। अब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को फोन कर आग्रह कर रहा है।

वेबसाइट के मुताबिक

DDU Gorakhpurविश्वविद्यालय में बीएससी गणित में 264 सीटें हैं लेकिन अब तक 227 बच्चों ने ही फीस जमा किया है। वही बीएससी बायो में 170 सीट है जहां 144 बच्चों ने फीस जमा किया है। अब काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है ऐसे ही लगभग हर डिपार्टमेंट में आधे से कम बच्चों ने फीस जमा किया है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने चुनौती है कि क्लास शुरू करने से पहले सभी बच्चों के फीस जमा करा कर उन्हें कॉलेज बुलाए।

UP Police Viral Video: बहन की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी, यूपी पुलिसकर्मी का दर्द भरा वीडियो किसी की भी आंखो में ला देगा आंसू

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Gorakhpur News:"जितने डीडी रैंक के अधिकारी हैं सभी को सस्पेंड कर सड़क पर ला दो": अफसरों पर भड़के संजय निषाद

Nishad e1692786382557
Gorakhpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2023 09:30 PM
bookmark
Gorakhpur News: योगी सरकार में मत्स्य पालन विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद गोरखपुर के दौरे पर थे। इसी दौरान निरीक्षण करने पहुंचे तो लोगों ने शिकायत कर दी मंत्री जी नाराज होते हुए सचिन को फोन कर दिए और कहा कि, जितने डीडी रैंक के अधिकारी हैं सभी को सस्पेंड कर सड़क पर ला दो। इन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मचा दिया है जिन योजनाओं का लाभ जिसे मिलना चाहिए उसे नहीं मिला है। बल्कि किसी और को मिल गया असली हकदार इससे वंचित रह गया है। दरअसल, कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने मंगलवार को गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले एक्वा पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन, मंत्री के इस दौरे के दौरान उनके विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फाइलों सहित नदारत रहे। यानी विभाग की कोई भी अफसर और कर्मचारी कैबिनेट मंत्री के दौरे में नहीं पहुंचा था।

मौके पर नहीं मिला कोई कर्मचारी

Gorakhpur News गोरखपुर में हो रही बारिश में भीगते हुए मंत्री संजय निषाद जब मछुआरों के बीच पहुंचे और उनसे बात की तो पता चला कि केंद्र और प्रदेश सरकार की किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। मंत्री ने जब मछुआरों के बीमा की स्थिति, तालाब और पट्टे आदि के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि जिले के मत्स्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ना तो खुद पहुंचे हैं और ना ही विभाग की संबंधित फाइलें लेकर उनका कोई कर्मचारी ही आया है। इसके अलावा भी मत्स्य मंत्री की जांच में तमाम खामियां मिली।

लापरवाह अफसर पर होगी कार्रवाई

Gorakhpur News यह लापरवाही देख वह आख बबूला हो गए और गुस्से में तत्काल प्रमुख सचिव को फोन लगा दिया। उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देशित करते हुए कहा, 'यहां सरकारी संपत्तियां लूटी जा रही हैं, तुम क्या कर रहे हो? यहां एक आदमी का बीमा नहीं हुआ है। मैं जांच करने आया हूं गोरखपुर में। सरकारी संपत्तियों को लुटवाने वाले अफसरों की फाइल तैयार करो। यहां सरकारी जमीन से मिट्टी बेच दी गई है। आखिर में इनकी निगरानी क्यों नहीं हुई? केंद्र और प्रदेश सरकार की मछुआ कल्याण योजनाओं को जो अधिकारी पलीता लगा रहे हैं, उनको सड़क पर ला दो।'

मछुआरे लाभ से रह रहे वंचित

Gorakhpur News मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा, यूपी और केंद्र सरकार लगातार मछुआरों की स्थिति सुधारने के लिए उन्हें अलग-अलग योजनाओं के जरिए उन्हें सबल बनाने की कोशिश कर रही है। उनका बीमा कराया जा रहा है। लेकिन, आज जब निरीक्षण किया तो पता चला कि जमीनी स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मछुआरों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब इस तरह के दोषी अधिकारियों के पेंच कसना शुरू कर दिया गया है और लापरवाही बरतने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं। लापरवाह अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।

Georgia Election Rigged: आरोपों के घेरे में आए डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को देंगे गिरफ्तारी, जॉर्जिया में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Gorakhpur News: आठ करोड की लागत से बनेगा ई-बस चार्जिंग स्टेशन,गोरखपुर में खत्म होगी चार्जिंग की प्रॉब्लम

Charging
Gorakhpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Aug 2023 11:34 PM
bookmark
Gorakhpur News:  जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने प्रपोजल तैयार कर शासन को भेज दिया है। बजट मिलने ही कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य शुरू कर देगा। कोनी में चार्जिंग डिपो बन जाने से इलेक्ट्रिक बसों का निर्बाध संचालन शुरू हो जाएगा। चार्ज समाप्त होने पर उन्हें भागकर महेसरा डिपो नहीं जाना पड़ेगा। महानगर और आसपास वाले एरिया में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। लोगों का आवागमन सुगम होगा।

Gorakhpur News: आठ रूटों पर चल रहीं बसें 

सिटी के आठ रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हैं। इन बसों के लिए महेसरा में चार्जिंग डिपो बनाया गया है। रास्ते में चार्ज समाप्त होने के बाद बसों को महेसरा डिपो जाना पड़ता है। ऐसे में बसों का संचालन प्रभावित होता है। लोग इंतजार करते रह जाते हैं और बसें समय से नहीं पहुंच पातीं। इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 120 किमी तक चलती हैं।

एक साथ 25 ई-बसें होंगी चार्ज

Gorakhpur News:

कोनी बस चार्जिंग स्टेशन में चार्जिंग प्वाइंट, बाउंड्रीवाल, फर्श, ऑफिस, ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के ठहरने की व्यवस्था होगी। साथ ही बसों के लिए अलग से प्लेटफॉर्म भी तैयार किया जाएगा। इस चार्जिंग बस स्टेशन में एक साथ 25 इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने की व्यवस्था भी होगी। शासन के निर्देश और पैसेंजर्स की मांग पर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने महेसरा और कोनी के बाद सहजनवां, कौड़ीराम और भटहट में भी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग डिपो के निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। इलेक्ट्रिक बसों का विस्तार सिटी के अलावा चौरीचौरा, गोला और बड़हलगंज तक किया जाना है। आने वाले दिनों में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। जिसमें 25 बसों के जल्द मिलने की संभावना है। 29 दिसंबर 2021 से सिटी में इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी। नगर निगम की तरफ से इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग डिपो निर्माण के लिए कोनी में करीब डेढ़ एकड़ भूमि मिल गई है। 8 करोड़ की लागत से बस चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना है। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

गोरखपुर से लखनऊ, अयोध्या चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

गोरखपुर से लखनऊ, अयोध्या आदि के बीच इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। परिवहन निगम का निदेशक मंडल इलेक्ट्रिक बस संचालन पर पहले ही मुहर लगा चुका है। जल्द ही बसों को खरीदने के लिए टेंडर निकालने की तैयारी है। परिवहन निगम 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा। इनमें पायलट प्रोजेक्ट के तहत बसें कहां के लिए चलेंगी और चार्जिंग स्टेशन कहां बनेंगे, इसका खाका तैयार कर लिया है। निगम के अनुसार एक बार चार्ज करने के बाद 320 किलोमीटर तक चलने वाली बसें अब आसानी से उपलब्ध हैं।

UP News: पुराने फार्मूले पर लौट रही कांग्रेस, फिर से सवर्णों को कमान ,भूमिहार नेतृत्व से साधेगी तीन राज्य

संबंधित खबरें