Wednesday, 4 December 2024

Gorakhpur News : गोरखपुर को योगी की सौगात : हाईटेक होंगे 68 बेसिक स्कूल

गोरखपुर। स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के चयनित 68 स्कूलों को…

Gorakhpur News : गोरखपुर को योगी की सौगात : हाईटेक होंगे 68 बेसिक स्कूल

गोरखपुर। स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के चयनित 68 स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए गणित और अंग्रेजी के टीचिंग लर्निंग मैटेरियल किट बांटे। इसके लिए मंगलवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी ब्लाॅक के 58 स्कूल पहले ही स्मार्ट किए जा चुके हैं।

Gorakhpur News

Noida News : लॉक डाउन में गई नौकरी तो तीन दोस्तों ने खोल दी ठग कंपनी

स्कूलों बनेंगे स्मार्ट

सरकार की कोशिश है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक स्कूलों को पूरी तरह हाईटेक किया जाए और यहां की शिक्षा व्यवस्था भी कानवेंट स्कूलों की तरह हो। जिस तरह पीएम मोदी के नेतृत्व में आज विभिन्न क्षेत्रों में दुनियां भारत का लोहा मान रही है। ठीक उसी तरह आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में भी दुनियां भारत से सीख ले। इसके लिए जरूरी है कि शहर से लेकर देहात तक के सभी प्राइमरी स्कूल पूरी तरह हाईटेक हों, वहां उन्हें बेहतर व्यवस्था, संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

Gorakhpur News

Noida News : फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर लगाई लाखों की चपत

टेक्नोलाॅजी के जरिये पढ़ेंगे बच्चे

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी चीज को सीखने में हमें अगर उसमें कुछ आनंद मिले तो हम जल्दी सीख जाते हैं। जैसे गाना कोई जल्दी सीख जाता है। खेल-खेल में बच्चे काफी कुछ सीख जाते हैं। लेकिन, पढ़कर अगर उन्हें कुछ याद करना पड़े तो उसमें थोड़ी दिक्कत होती है। कई बार प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने छोटे बच्चे स्कूल जाते वक्त रोने लगते हैं। जबकि, कानवेंट स्कूलों के बच्चे रोजाना स्कूल जाना चाहते हैं। क्योंकि, वहां ढेरों संसाधन और नई-नई चीजें देखने को मिलती है। जिसमें उन्हें पढ़ाई के साथ आनंद भी मिलता है। ऐसे में उन्हें अगर पढ़ाई के लिए नए संसाधन और नई चीज देखने को मिलेगी तो पढ़ाई और स्कूल जाने के प्रति बच्चों का रूझान बढ़ेगा। इसे देखते हुए अब स्कूलों को स्मार्ट होना बेहद जरूरी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#cmyogiadityanath #gorakhpurnews #school

Related Post