ससुरालियों ने अधमरी महिला को जंगल में फेंका, मौत
हापुड़(चेतना मंच)। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दहेज में 20 लाख रुपये और अन्य सामान की मांग पूरी नहीं होने पर…
चेतना मंच | Updated : September 24, 2021 12:01 PM
हापुड़(चेतना मंच)। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दहेज में 20 लाख रुपये और अन्य सामान की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा किया और जंगल में फेंक दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिवार और गांववालों ने रास्ता जाम कर हंगामा कर दिया और आरोपितों के खिलाफ जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश ने बताया कि लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, बाबूगढ़ के गांव आरिफपुर निवासी शाहीन का निकाह 3 साल पहले सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई निवासी वसीम से हुआ था।
निकाह में काफी दान दहेज दिया गया था। मृतका के पिता जफर ने बताया कि निकाह के बाद ससुरालवाले 20 लाख रुपये और अन्य दहेज की मांग करने लगे। इसके लिए उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी। उनका आरोप है कि मंगलवार देर शाम शाहीन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और गांव के बाहर जंगल में फेंक दिया। जंगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने महिला को देख पुलिस को सूचित किया।