Friday, 17 January 2025

Lucknow Murder News  सनसनी खेज वारदात: नर्स पत्नी की कूकर मार कर हत्या

Lucknow Murder News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भागीरथी अपार्टमेंट में एक अकाउंटेंट ने अपनी नर्स पत्नी की…

Lucknow Murder News  सनसनी खेज वारदात: नर्स पत्नी की कूकर मार कर हत्या

Lucknow Murder News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भागीरथी अपार्टमेंट में एक अकाउंटेंट ने अपनी नर्स पत्नी की कूकर मारकर हत्या कर दी और बाद में ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। घटना के बाद पुलिस ने उसे लखनऊ पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर-2 में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतका का नाम आयुषी मिश्रा था, जो मेदांता अस्पताल में नर्स थी। पति नितिन मिश्रा, जो मूलरूप से महौली सीतापुर का निवासी है, ने वारदात को सोमवार को करीब 3 से 4 बजे के बीच अंजाम दिया। लखनऊ पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

पीएम आवास में रहते थे पति- पत्नी

Lucknow Murder News

आयुषी और नितिन लखनऊ के भागीरथी अपार्टमेंट में बने पीएम आवास में किराए पर रहते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती थी। शादी के एक साल बाद से ही उनके बीच अनबन चल रही थी। सोमवार को भी किसी बात पर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि नितिन ने आयुषी पर हमला कर दिया।आयुषी खुद को बचाने के लिए किचन में भागी, लेकिन नितिन भी वहां पहुंच गया। उसने किचन का दरवाजा खोलकर आयुषी को कई थप्पड़ मारे और फिर कूकर से मारना शुरू कर दिया। उसने आयुषी के चेहरे को बुरी तरह कूंच दिया जिससे पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई- एडीसीपी

Lucknow Murder News

ADCP साउथ लखनऊ शशांक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महिला का शव पड़ा था और किचन में खून के धब्बे थे। नितिन ने हत्या के बाद खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया। आयुषी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेटी की छूट गई UPSC परीक्षा, माता-पिता का हुआ बुरा हाल

Related Post