Saturday, 23 November 2024

काम की खबर: नोएडा सीट पर 13 अप्रैल से पडऩे लगेंगे वोट, 26 को पूर्ण मतदान

Noida News : नोएडा शहर से खुर्जा तक फैली हुई गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर शनिवार यानि 13 अप्रैल से वोट…

काम की खबर: नोएडा सीट पर 13 अप्रैल से पडऩे लगेंगे वोट, 26 को पूर्ण मतदान

Noida News : नोएडा शहर से खुर्जा तक फैली हुई गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर शनिवार यानि 13 अप्रैल से वोट डालने का यह सिलसिला नोएडा सीट पर 26 अप्रैल तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पूर्ण मतदान कराया जाएगा। चौंकने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि नोएडा सीट पर 13 अप्रैल से कैसे मतदान शुरू हो जाएगा?

पांच विधानसभा सीट हैं

आपको बता दें कि नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा विधानसभा सीटों को मिलाकर गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट बनी है। नोएडा, दादरी तथा जेवर विधानसभा सीट गौतमबुद्धनगर जिले में पड़ती है। सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा विधानसभा सीट बुलंदशहर जिले का भाग है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुलंदशहर का जिला प्रशासन 13 अप्रैल यानि शनिवार से ही वोट डलवाने का काम शुरू कर रहा है। नोएडा-दादरी तथा जेवर विधानसभा क्षेत्र में गौतमबुद्धनगर का जिला प्रशासन 15 अप्रैल से वोट डालवाने का काम शुरू करेगा।

Noida News

घर में ही डाल सकेंगे वोट

दरअसल इस बार लोकसभा के चुनाव में निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी है। 13 अप्रैल से जिला प्रशासन के चुनाव में जुड़े हुए कर्मचारी दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के घरों पर जाएंगे। सभी दिव्यांग तथा बुजुर्ग लोगों के वोट बैलट पेपर के द्वारा मत पेटियों में डालेंगे। इन मत पेटियों को मतगणना के दिन तक स्ट्रांगरूम में जमा करके रखा जाएगा।

नोएडा सीट के चुनाव की पूरी व्यवस्था संभाल रहे जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि घर से ही वोट देने के इच्छुक दिव्यांग तथा बुजुर्ग लोगों का वोट लेने के लिए मतदानकर्मी उनके घरों पर जाएंगे। यह सिलसिला 13 अप्रैल की सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगा। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मतदान कर्मियों के साथ मौजूद रहेंगे। इसी दौरान डाक मतपत्रों का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। नोएडा सीट के क्षेत्र में दूर रह रहे सरकारी कर्मचारी अथवा अधिकारी डाक मतपत्रों द्वारा अपना वोट भेजेंगे।

32 हजार मतदाता

आपको यह भी बता दें कि नोएडा सीट यानि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 32 हजार मतदाता दिव्यांग अथवा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं। अब आप जरूर समझ गए होंगे कि नोएडा सीट पर 13 अप्रैल से क्यों शुरू हो रहा है मतदान ? नोएडा सीट पर पूर्ण सामान्य मतदान 26 अप्रैल को होगा। Noida News

इस चीनी कपंनी ने जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किए नए रेफ्रिजरेटर्स

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post