Monday, 23 December 2024

Kanpur News : नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिलेगी भारी सफलता : सूरज प्रधान

Kanpur News :  कानपुर । कानपुर नगर के महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र के नौबस्ता में आम आदमी पार्टी ने नगर…

Kanpur News : नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिलेगी भारी सफलता : सूरज प्रधान

Kanpur News :  कानपुर । कानपुर नगर के महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र के नौबस्ता में आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान ने  कहा कि झाड़ू दिल्ली और पंजाब से होते हुए गुजरात मे  चलने के लिए तैयार है कानपुर नगर निगम और जिले की नगर पालिका व नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और कहा कि आम आदमी पार्टी कानपुर में भारी सफलता की ओर अग्रसर है।

Kanpur News :

प्रांत सचिव व कानपुर के जिला प्रभारी अनुज शुक्ला ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में भी अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य चाहिये तो झाड़ू वाली पार्टी को जिताये।जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि कानपुर नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाना है कानपुर में फैली गंदगी को मिटाना है।  सूरज प्रधान व उमेश यादव ने आम आदमी पार्टी में हरीश श्रीवास्तव और अवनीश अवस्थी को पार्टी की सदस्यता दिलायी।

प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो कि शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करती है।जिला महासचिव के पी त्रिपाठी और यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित व सचिव मुकेश झा ने भी संबोधित किया।मंच का संचालन महाराज पुर विधानसभा अध्यक्ष मोहित शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में यूथ विंग जिलाध्यक्ष आबिद अली गाज़ी व महासचिव असलम भाई, आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सैयद वसीम,  बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविकांत शाक्य, संभावित पार्षद उम्मीदवार शैलेस कुमार,दीपचंद्र, योगेश पाल, तरुण यादब,सुनील गौतम,नावेद अहमद,,अंशु यादव,निहाल गौतम, रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे

Related Post