Kanpur Good News: कानपुर स्थित डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड (AITH) ने दिव्यांगो के लिए प्रोस्थेटिक हैंड तैयार किया है, जिसके प्रयोग से दिव्यांग अब दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगे…
आज दिव्यांगों के लिए उप्र के कानपुर से एक अच्छी खबर सामने आई, जहां संचालित डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड (AITH) ने दिव्यांगो के लिए प्रोस्थेटिक हैंड तैयार किया है, जिसकी सहायता से वह अपने काम स्वयं कर सकें और दूसरों पर उनकी निर्भरता खत्म हो जाएगी। जल्द ही यह मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।
सेंसर व मोटर से करेगा काम
डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड, कानपुर में दिव्यांग लोगों के लिए ‘प्रोस्थेटिक हैंड’ तैयार किया है। यह हैंड लगाने के बाद दिव्यांग लोग बड़ी आसानी से अपना सारा काम कर सकेंगे। अब दिव्यांगों को अपने किसी काम को कराने के लिए दूसरे की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह खुद अपने हाथों से ही सामान को इधर से उधर उठाकर रखने में सक्षम होंगे। जल्द ही यह मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।
दिव्यांगो के लिए होगा वरदान
Kanpur Good News
अटल बिहारी बाजपेई रिसर्च सेंटर में इस हाथ को तैयार किया गया है। यह हाथ आम इंसानों की तरह ही काम करेगा। प्रोजेक्ट असिस्टेंट पंकज यादव ने बताया कि लैब इंचार्ज श्रीनाथ द्विवेदी के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक्स के बच्चे अमन, धात्री, तृप्ति ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया है। यह प्रोजेक्ट 8 माह पूर्व शुरू हुआ था। दो चरणों में इसकी टेस्टिंग की जा चुका है। तीसरी टेस्टिंग करने के लिए हाथ तैयार है। इन टेस्टिंग में जो भी कमियां आई उन्हें दूर कर लिया गया है। माना जा रहा है कि छह माह के अंदर इसे तैयार कर लिया जाएगा और मार्केट में भी उतार दिया जाएगा। यह दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होने वाला है।
3डी प्रिंट का किया गया प्रयोग
Kanpur Good News
पंकज यादव ने बताया कि इसे 3डी प्रिंट का प्रयोग कर के बनाया गया है। यह हाथ ऐसा होगा है कि कम से कम 500 ग्राम का वजन उठा सकता है। इसकी टेस्टिंग में सेंसर और मोटर की कमी समझ में आई थी। इस बार इसको और अपग्रेड करके बनाया जा रहा है। तीनों विद्यार्थियों ने मिलकर इसमें जो काम किया है वह काफी अच्छा है। अबकी बार इसमें फ्लैक्सी सेंसर, मसल्स सेंसर और हैवी मोटर का प्रयोग किया गया है।
कर सकेंगे सभी काम
यह ऐसा हाथ बनाया गया है, जिसके माध्यम से आप सारे काम कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह हाथ बरसात में भी खराब नहीं होगा, क्योंकि इसमें प्लास्टिक और रबर मैटेरियल का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा अगर आप पानी की बोतल को उठाना चाहते हैं तो आराम से उठा सकते हैं या अन्य किसी सामान को उठाकर इधर से उधर रखना होगा तो वह भी कर सकते हैं। दिव्यांग लोग इसको लगाने के बाद दो पहिया वाहन भी चला सकते हैं। इसके लिए राबर का प्रयोग करके हाथ की ग्रिपिंग को और बढ़ाई जाएगी ताकि ग्रिपिंग मजबूत हो तो वाहन चलाने में कोई दिक्कत ना आए।