Monday, 23 December 2024

Kanpur Murder दोस्तों ने पार्टी के बाद गला रेतकर सिर कुचला, पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर हुई हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में तीन युवकों ने अपने ही दोस्त की हत्या की और उसका शव पूर्व विधायक के फॉर्म हाऊस के बाहर फेंककर भाग गए

Kanpur Murder दोस्तों ने पार्टी के बाद गला रेतकर सिर कुचला, पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर हुई हत्या

Kanpur Murder चेतना मंच, कानपुर। कानपुर में गंगा बैराज बिठूर रोड पर युवक की गला रेतकर और सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर घटना का अंजाम दिया है। फॉर्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला कानपुर गंगा बैराज से बिठूर जाने वाली रोड का है।

विवाद में हत्याकांड को दिया गया अंजाम

कानपुर पुलिस ने बताया कि मृतक प्रदीप (30) मूल रूप से कन्नौज का निवासी था। वो नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवानपुरवा में किराए पर रहता था। प्रदीप ने रविवार रात को इलाके में रहने वाले दोस्त सूरज, अंकुर और ललित के साथ शराब पार्टी की थी। इस दौरान तीनों का प्रदीप से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों में मिलकर पहले प्रदीप का गला रेत दिया। इसके बाद गंगा बैराज से बिठूर जाने वाली रोड पर एटा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश्वर सिंह के फॉर्म हाउस के बाहर शव फेंक दिया। इस दौरान तीनों ने शव का सिर ईंट से कूच दिया।

फॉर्म हाउस के गार्ड ने घटना को देखा

Kanpur Murder News In Hindi 

जिस समय युवक सिर ईंट से कूच रहे थे, तो चीख-पुकार सुन बगल वाले फॉर्म हाउस के गार्ड ने हत्याकांड को देख लिया और नवाबगंज थाने में सूचना दे दी। सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अंकुर मौके पर दबोच लिया, जबकि सूरज और ललित मौके से भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके अन्य दो को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कपड़े खून से सने हुए थे। प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में हत्याकांड को अंजाम देने की बात कही है। तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

खून से सने मिले आरोपियों के कपड़े

Kanpur News In Hindi 

एसीपी कर्नलगंज कानपुर अकमल खान ने बताया कि रविवार देर रात 3 से 4 बजे की वारदात है। सूचना पर कानपुर पुलिस ने पहले एक हत्यारोपी और फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दो को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए तीनों हत्यारोपियों के कपड़े और हाथ खून से सने हुए थे। ई-रिक्शा पर भी खून था। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

नोएडा में हर महीने 3 महिला और 6 ब​च्चियां बनती हैं हवस की शिकार

Related Post