Kanpur News : कानपुर में अंजान वायरस का कहर, गर्मी में गुर्दे कर रहा है फेल

Kanpur News :
इस वायरस के चलते गुरुवार को नवाबगंज के रहने वाले रामकिशोर अग्रहरि (55) की मौत भी हो गई। बुखार और संक्रमण से उनके भी गुर्दे फेल हो गए थे। इस वायरस के लक्षण अलग तरह के हैं। पहले बहुत तेज बुखार आता और फिर फेफड़े संक्रमित होते हैं। यह संक्रमण गुर्दे तक पहुंच जा रहा है। इससे रोगी को एकेआई (एक्यूट किडनी इंजरी) हो रहा है। रिपोर्ट निगेटिव लेकिन बीमारी खतरनाक इस तरह के अब तक 50 रोगी अस्पतालों में आए हैं। कानपुर किडनी फाउंडेशन के संयोजक वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि रोगियों की कोरोना, मलेरिया, डेंगू समेत विभिन्न रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। हैलट इमरजेंसी में ही अभी तक एकेआई के 30 रोगी पंजीकृत हुए हैं। रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो रहा इसके अलावा उर्सला और निजी अस्पतालों में रोगी इलाज करा रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि कुछ रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो जा रहा है। इसके बाद वह एकेआई की स्थिति में चले जाते हैं। यूरीन में हो रही परेशानी डॉ. सिन्हा ने बताया कि अब तक वे ऐसे 15 रोगी देख चुके हैं। सिर्फ हाई ग्रेड फीवर आया है। उसके बाद गुर्दे खराब हो गए। यह वायरल संक्रमण है। सीनियर फिजीशियन डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में आए तीन ऐसे रोगियों को भर्ती किया है, जिन्हें गुर्दे की खराब की वजह से दो दिन से पेशाब नहीं हुआ था। गर्मी में पानी का रखें ख्याल -जाड़े में शरीर से वाष्पीकृत होता 500 एमएल पानी। -गर्मी में धूप में घूमने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता है दो से ढाई लीटर पानी। -गर्मी में घर में रहने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता तो एक लीटर से 1200 एमएल पानी। -शरीर में वजन के हिसाब से होना चाहिए 60 फीसदी पानी। ऐसे करें बचाव -बाहर घूमने वाले दिन में दो से ढाई लीटर पानी रोज पीयें। -घर में रहने वाले एक से डेढ़ लीटर रोज पानी पीयें। -बाहर से आने बाद के ठंडा पानी न पीयें। -कपड़े से सिर ढंके रहे, फुल आस्तीन की शर्ट पहनें। -मास्क लगाकर बाहर निकले, -सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। -सादा और पौष्टिक खाना खाएं, बासी खाना न खाएं।Ghazipur : शाइस्ता के साथ अफ्शां की भी तलाश में यूपी पुलिस
अगली खबर पढ़ें
Kanpur News :
इस वायरस के चलते गुरुवार को नवाबगंज के रहने वाले रामकिशोर अग्रहरि (55) की मौत भी हो गई। बुखार और संक्रमण से उनके भी गुर्दे फेल हो गए थे। इस वायरस के लक्षण अलग तरह के हैं। पहले बहुत तेज बुखार आता और फिर फेफड़े संक्रमित होते हैं। यह संक्रमण गुर्दे तक पहुंच जा रहा है। इससे रोगी को एकेआई (एक्यूट किडनी इंजरी) हो रहा है। रिपोर्ट निगेटिव लेकिन बीमारी खतरनाक इस तरह के अब तक 50 रोगी अस्पतालों में आए हैं। कानपुर किडनी फाउंडेशन के संयोजक वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि रोगियों की कोरोना, मलेरिया, डेंगू समेत विभिन्न रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। हैलट इमरजेंसी में ही अभी तक एकेआई के 30 रोगी पंजीकृत हुए हैं। रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो रहा इसके अलावा उर्सला और निजी अस्पतालों में रोगी इलाज करा रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि कुछ रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो जा रहा है। इसके बाद वह एकेआई की स्थिति में चले जाते हैं। यूरीन में हो रही परेशानी डॉ. सिन्हा ने बताया कि अब तक वे ऐसे 15 रोगी देख चुके हैं। सिर्फ हाई ग्रेड फीवर आया है। उसके बाद गुर्दे खराब हो गए। यह वायरल संक्रमण है। सीनियर फिजीशियन डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में आए तीन ऐसे रोगियों को भर्ती किया है, जिन्हें गुर्दे की खराब की वजह से दो दिन से पेशाब नहीं हुआ था। गर्मी में पानी का रखें ख्याल -जाड़े में शरीर से वाष्पीकृत होता 500 एमएल पानी। -गर्मी में धूप में घूमने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता है दो से ढाई लीटर पानी। -गर्मी में घर में रहने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता तो एक लीटर से 1200 एमएल पानी। -शरीर में वजन के हिसाब से होना चाहिए 60 फीसदी पानी। ऐसे करें बचाव -बाहर घूमने वाले दिन में दो से ढाई लीटर पानी रोज पीयें। -घर में रहने वाले एक से डेढ़ लीटर रोज पानी पीयें। -बाहर से आने बाद के ठंडा पानी न पीयें। -कपड़े से सिर ढंके रहे, फुल आस्तीन की शर्ट पहनें। -मास्क लगाकर बाहर निकले, -सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। -सादा और पौष्टिक खाना खाएं, बासी खाना न खाएं।Ghazipur : शाइस्ता के साथ अफ्शां की भी तलाश में यूपी पुलिस
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Reshma (File Photo)[/caption]
हाथ में लिखा था नोट, लाइनें मिटाने का प्रयास
इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। सूचना पर सीओ प्रिया सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मृतका के हाथ पर एक नोट भी लिखा हुआ था, जिसे मिटाने का भी प्रयास किया गया था। मृतका के हाथ पर लिखा था कि सासू ने किया गलत काम, और। इसके बाद की कुछ लाइनें पेन से मिटाने की कोशिश की गई हैं।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, जानकारी पर विवाहिता के पिता सुरेश बाबू ससुराल पहुंचे और बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। सुरेश ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले बेटी को परेशान करते थे। उसे मार दिया गया है। बेटी ने हाथ में लिखकर बताने की कोशिश की थी, जिसे ससुराल वालों ने मिटाने का प्रयास किया है।
[caption id="attachment_83441" align="aligncenter" width="414"]
Kanpur News: Know the full story of the letter of death written on the hand[/caption]
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अमराहट थाना प्रभारी जीतमल ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। उन्हें विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।