Kanpur News : कानपुर में अंजान वायरस का कहर, गर्मी में गुर्दे कर रहा है फेल

WhatsApp Image 2023 04 21 at 4.02.18 PM
Kanpur News: Unknown virus wreaks havoc in Kanpur, kidney is failing in summer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
Kanpur News :  यूपी के कानपुर में एक अनजान वायरस इन दिनों चिकित्सकों को परेशान कर रहा है। गर्मी के चलते ये अंजान वायरस जानलेवा हो गया है। इससे गुर्दे के पुराने रोगियों की हालत गंभीर हो रही है।

Kanpur News :

इस वायरस के चलते गुरुवार को नवाबगंज के रहने वाले रामकिशोर अग्रहरि (55) की मौत भी हो गई। बुखार और संक्रमण से उनके भी गुर्दे फेल हो गए थे। इस वायरस के लक्षण अलग तरह के हैं। पहले बहुत तेज बुखार आता और फिर फेफड़े संक्रमित होते हैं। यह संक्रमण गुर्दे तक पहुंच जा रहा है। इससे रोगी को एकेआई (एक्यूट किडनी इंजरी) हो रहा है। रिपोर्ट निगेटिव लेकिन बीमारी खतरनाक इस तरह के अब तक 50 रोगी अस्पतालों में आए हैं। कानपुर किडनी फाउंडेशन के संयोजक वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि रोगियों की कोरोना, मलेरिया, डेंगू समेत विभिन्न रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। हैलट इमरजेंसी में ही अभी तक एकेआई के 30 रोगी पंजीकृत हुए हैं। रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो रहा इसके अलावा उर्सला और निजी अस्पतालों में रोगी इलाज करा रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि कुछ रोगियों को डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो जा रहा है। इसके बाद वह एकेआई की स्थिति में चले जाते हैं। यूरीन में हो रही परेशानी डॉ. सिन्हा ने बताया कि अब तक वे ऐसे 15 रोगी देख चुके हैं। सिर्फ हाई ग्रेड फीवर आया है। उसके बाद गुर्दे खराब हो गए। यह वायरल संक्रमण है। सीनियर फिजीशियन डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में आए तीन ऐसे रोगियों को भर्ती किया है, जिन्हें गुर्दे की खराब की वजह से दो दिन से पेशाब नहीं हुआ था। गर्मी में पानी का रखें ख्याल -जाड़े में शरीर से वाष्पीकृत होता 500 एमएल पानी। -गर्मी में धूप में घूमने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता है दो से ढाई लीटर पानी। -गर्मी में घर में रहने वालों के शरीर से वाष्पीकृत होता तो एक लीटर से 1200 एमएल पानी। -शरीर में वजन के हिसाब से होना चाहिए 60 फीसदी पानी। ऐसे करें बचाव -बाहर घूमने वाले दिन में दो से ढाई लीटर पानी रोज पीयें। -घर में रहने वाले एक से डेढ़ लीटर रोज पानी पीयें। -बाहर से आने बाद के ठंडा पानी न पीयें। -कपड़े से सिर ढंके रहे, फुल आस्तीन की शर्ट पहनें। -मास्क लगाकर बाहर निकले, -सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। -सादा और पौष्टिक खाना खाएं, बासी खाना न खाएं।

Ghazipur : शाइस्ता के साथ अफ्शां की भी तलाश में यूपी पुलिस

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर लेखपाल

WhatsApp Image 2023 04 21 at 1.27.26 PM
Kanpur News: Anti-corruption team caught bribe taker Lekhpal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2023 07:06 PM
bookmark
Kanpur News : यूपी के कानपुर में देहात में डेरापुर तहसील के नासरसेड़ा गांव में जमीन की पैमाइश करने के नाम पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल और उसके दलाल साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों को टीम ने झींझक नगर की एक चाय की दुकान में रुपये लेते हुए दबोचा गया।

Kanpur News :

लखनऊ में पेश किया जाएगा दोनों के खिलाफ मंगलपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को लखनऊ की एंटी करप्शन अदालत में पेश किया जाएगा। कमलाबाग नारसेड़ा निवासी नीरज कटियार की जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम डेरापुर ने 13 अप्रैल को आदेश जारी किया था। स्थानीय लेखपाल कचनारी मड़ैया सिकंदरा निवासी ज्ञानेंद्र सिंह जमीन की पैमाइश के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। बाद में नीरज से दस हजार रुपये में पैमाइश के लिए बात तय हुई। टीम ने नोट पर पाउडर लगाकर दिया नीरज ने लेखपाल के रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग के अफसरों से कर दी। वहां से एक टीम जांच के लिए पहुंची। कस्बा स्थित छुटकन्नी की चाय की दुकान पर रिश्वत की रकम लेने की बात लेखपाल ने तय की थी। इस पर झींझक नगर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने नीरज कटियार को दस हजार रुपये के नोट पाउडर लगाकर दिए। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा इसके बाद टीम के सदस्य चाय की दुकान पर जाकर बैठ गए। दुकान पहुंचकर नीरज ने रिश्वत के दस हजार रुपये लेखपाल के कहने पर उसके दलाल डेरापुर निवासी सतीश को थमाए। सतीश ने इधर, उधर देखने के बाद नोटों की गड्डी लेखपाल को दे दी। लेखपाल ने जैसे ही रुपये गिनकर पैंट की जेब में रखे एंटी करप्शन टीम में शामिल इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह व एकता त्यागी ने दोनों को दबोच लिया। मंगलपुर थाने लाने के बाद लेखपाल व उसके साथी दलाल के हाथ धुलवाए गए, तो नोटों में लगा रंग हाथों में उभर आया। टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने लेखपाल व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। डीएम और एसडीएम को दी गई सूचना थाना प्रभारी मंगलपुर एसएन सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर की तहरीर पर लेखपाल व दलाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व दलाली की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को लखनऊ की एंटी करप्शन अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की सूचना डीएम और एसडीएम को भेज दी गई है। एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगे तो तत्काल एंटी करप्शन विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 9454402484 पर सूचना दें। गोपनीय जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Adi Shankaracharya Jayanti 2023 : धर्म स्थापना के लिए 1200 वर्ष पहले किया वैदिक ज्ञान का प्रचार

अगली खबर पढ़ें

हाथ पर लिखी मौत की चिट्ठी जानिए पूरा किस्सा

WhatsApp Image 2023 04 20 at 11.22.59 AM
Kanpur News: Know the full story of the letter of death written on the hand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Apr 2023 05:01 PM
bookmark
यूपी के कानपुर देहात में एक घर में विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Kanpur News :

  14 माह पहले ही हुई थी शादी कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र के महटौली गांव निवासी धीरेंद्र राजपूत ने बताया कि बेटे शिवाजी की 2021 दिसंबर को औरैया के थाना बेला के जडेर गांव निवासी संध्या देवी उर्फ रेशमा (22) से शादी हुई थी। सबने साथ में खाना खाया और खाना खाने के बाद सभी लोग काम से चले गए। घर में बहू अकेली थी। इस दौरान उसने कमरे की छत पर लगे लोहे के कुंडे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब वह घर लौटे तो बहू को फंदे से लटका देखा। [caption id="attachment_83440" align="aligncenter" width="344"]Reshma (File Photo) Reshma (File Photo)[/caption] हाथ में लिखा था नोट, लाइनें मिटाने का प्रयास इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। सूचना पर सीओ प्रिया सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मृतका के हाथ पर एक नोट भी लिखा हुआ था, जिसे मिटाने का भी प्रयास किया गया था। मृतका के हाथ पर लिखा था कि सासू ने किया गलत काम, और। इसके बाद की कुछ लाइनें पेन से मिटाने की कोशिश की गई हैं। पिता ने लगाया हत्या का आरोप वहीं, जानकारी पर विवाहिता के पिता सुरेश बाबू ससुराल पहुंचे और बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। सुरेश ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले बेटी को परेशान करते थे। उसे मार दिया गया है। बेटी ने हाथ में लिखकर बताने की कोशिश की थी, जिसे ससुराल वालों ने मिटाने का प्रयास किया है। [caption id="attachment_83441" align="aligncenter" width="414"]Kanpur News: Know the full story of the letter of death written on the hand Kanpur News: Know the full story of the letter of death written on the hand[/caption] शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा अमराहट थाना प्रभारी जीतमल ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। उन्हें विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

Apple Store : दिल्ली में एप्पल का पहला स्टोर खुला, सीईओ कुक ने किया ग्राहकों का स्वागत