Saturday, 11 January 2025

45 करोड़ की संपत्ति के मालिक पति के मर्डर के लिए बीवी ने बेटे को किया था बाथरुम में बंद

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले दिनों हुए सरकारी टीचर की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा…

45 करोड़ की संपत्ति के मालिक पति के मर्डर के लिए बीवी ने बेटे को किया था बाथरुम में बंद

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले दिनों हुए सरकारी टीचर की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा जांच को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षक राजेश गौतम हत्याकांड में अब नया खुलासा मृतक के बेटे ने किया है। पुलिस की माने तो मृतक राजेश गौतम की पत्नी पिंकी ने अपने प्रेमी राज मिस्त्री के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और हत्या वाले दिन पिंकी ने अपने बेटे को बाथरूम में बंद कर दिया ​था।

UP News in hindi

आपको बता दें कि कानपुर के सरकारी टीचर राजेश गौतम करीब 45 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति के मालिक थे। दिवंगत टीचर राजेश गौतम ने कानपुर के कोयला नगर में साल 2021 में अपने प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया था। इसके लिए राजेश ने राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर को काम पर रखा था। निर्माण कार्य के सिलसिले में शैलेंद्र का राजेश के घर पर भी आना जाना होता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात राजेश की पत्नी पिंकी से हुई। राजमिस्त्री शैलेंद्र पिंकी को पसंद करने लगा। पिंकी भी यह बात समझ गई थी कि शैलेंद्र उसे पसंद करता है। जिसके बाद दोनों में बातचीत होना शुरू हुई और कुछ ही दिनों में दोनों प्रेमी प्रेमिका बन गए।

राजेश के घर पर ही होता था रोमांस

पता चला है कि राजेश के ड्यूटी पर चले जाने के बाद राजमिस्त्री शैलेंद्र सोनकर अक्सर घर पर पहुंच जाता था और पिंकी के साथ मिलकर रोमांस करता था। इस बात की जानकारी जब राजेश को लगी तो उसने राजेश के घर पर आने जाने पर रोक लगा दी, जो पिंकी को पसंद नहीं आई। राजेश की घर में एंट्री पर बैन लगाए जाने से पिंकी और राजेश में झगड़ा भी हुआ था। पिंकी, शैलेंद्र के प्यार में इस कदर पागल हो गई थी कि उसने राजेश की 45 करोड़ की संपत्ति हड़पने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने का मन बनाया। उसे पता था कि पति की मौत के बाद सारी संपत्ति की वही मालिक हो जाएगी।

इसके बाद पिंकी ने एक बार राजेश को खाने में जहर भी दे दिया, लेकिन अस्पताल में चले इलाज के बाद राजेश की जान बच गई। इसके बाद पिंकी ने राजेश की हत्या की भी सुपारी दी थी, लेकिन उस समय सुपारी लेने वाला पैसे लेकर भाग गया था।

4 नवंबर 2023 को जब राजेश घर से टहलने निकले तो शैलेंद्र और सुपारी लेने वालों ने उन्हें कार से कुचल दिया था। इस मामले को पुलिस एक्सीडेंट ही मान रही थी, लेकिन राजेश के भाई ने हत्या की बात पुलिस से कही। इसके बाद एक सीसीटीवी मिला, जिसमें राजेश को कुचलने वाली कार पीछा करते हुए नजर आई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने पिंकी की कॉल डिटेल निकलवाई और उसमें पता चला कि घटना वाले दिन पिंकी ने शैलेंद्र सोनकर से बात की थी। इसके बाद पुलिस ने शैलेंद्र को पकड़कर पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

UP News – 9 साल के बेटे ने खोला गहरा राज

पुलिस के अनुसार, राजेश गौतम और पिंकी के दो बेटे हैं। जब राजेश के बेटे से पुलिस ने बात की तो उसने बताया कि घटना वाले दिन वह पापा के साथ वॉकिंग के लिए जा रहा था, लेकिन मां ने उसे घर के बाथरूम में बंद कर दिया था।

राजेश के 9 साल के बेटे ने पुलिस को बताया कि 4 नवंबर को जब मेरे पिताजी का कत्ल हुआ था, उस दिन अपने पापा के साथ जाने के लिए मैं सुबह कपड़े पहनकर तैयार हो गया था। मैं बाहर तक पहुंच भी गया था, तभी मां ने मुझे बहाने से अंदर बुलाया और बाथरूम में ले जाकर मुझे बाहर से बंद कर दिया था। मैं अंदर से चिल्ला रहा था कि मुझे पापा के साथ जाना है, लेकिन वह कहने लगीं कि तुम्हें पढ़ाई करनी है, तुम्हें नहीं जाना है, जबकि पापा चले गए। UP News

Election Results 2023 : चार राज्यों में वोटों की गिनती हुई शुरू, पिछड़ रहे हैं दिग्गज

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post