Friday, 18 October 2024

Lucknow News : माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर होगी सुनवाई

संदीप तिवारी Lucknow News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में जैसे- जैसे…

Lucknow News : माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर होगी सुनवाई

संदीप तिवारी

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में जैसे- जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है। वैसे- वैसे नए आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं। माफिया अतीक अहमद बहनोई डॉ अखलाक अहमद पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। वहीं शनिवार को इस हत्याकांड मामले में माफिया की आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई होगी। प्रयागराज की धूमनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। इसी के आधार पर कोर्ट फैसला सुनाएगी। बता दें कि आयशा पर शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने और भागने के लिए आर्थिक मदद देने का आरोप है।

Lucknow News :

 

सरेंडर चरना चाहती है अतीक की बहन

उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस की जांच में आयशा नूरी का नाम सामने आया था। क्योंकि हत्याकांड के बाद मेरठ में आयशा नूरी के घर पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम पहुंचा गया था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को गिरफ्तार कर पहली ही जेल भेज चुकी है। दरअसल, पुलिस की विवेचना में आयशा नूरी का नाम सामने आया। नाम सामने आने पर आयशा ने CJM कोर्ट सरेंडर अर्जी दी। जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद की बहन आयशा सरेंडर करना चाहती है। जिसके चलते सरेंडर करने के लिए अर्जी दी है। इससे पहले माफिया की भांजी ने भी CJM कोर्ट में आवेदन किया।

गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता फरार

बीते 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज के धूमनगंज में उसके घर के सामने गोली और बमबाजी करके हत्या कर दी गई थी। शूटरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब उमेश घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ दो सरकारी गनरों की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं अब तक इस हत्या कांड में चार बदमाशो को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जिसमे अतीक का बेटा असद और गुलाम भी शामिल है। 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की भी हत्या हो चुकी है। लेकिन बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज करदी है। गुड्डू के बाद मल्ली भी है जोकि अभी फरार है। आशिफ उर्फ मल्ली गुड्डू मुस्लिम का करीबी है।

UP News : धूं धूं करके जल गई कार, देखें वीडियो

Related Post