Dr. Shyama Prasad Mukherjee: संदीप तिवारी, 4 जुलाई 2023, लखनऊ: जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की गुरुवार को 123वीं जयंती है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। सीएम योगी राजधानी लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ( सिविल) अस्पताल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे।
सीएम योगी ने किया नमन
सीएम योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। मैं ऐसे महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी को नमन करता हूं। सीएम ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बंगाल में अकाल के दौरान मानवता की सेवा की। इसके साथ ही औद्योगिक नीति में भी का बड़ा योगदान है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा चलाई गई मुहिम एक देश एक निशान की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा उन्होंने अनुच्छेद 370 का विरोध किया था। जिसके चलते उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया।
पीएम मोदी ने खत्म की धारा 370
वर्तमान समय में उन्हीं के प्रेरणा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म किया है और जम्मू कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। सीएम योगी ने कहा कि जब बंगाल में अकाल पड़ा था तब नेहरू सरकार ने तुष्टीकरण किया था। उन्होंने 370 का मुखर होकर विरोध किया और इस्तीफा दे दिया था। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया कि एक देश में 2 विधान 2 निशान नहीं चलेंगे।
#उत्तरप्रदेशन्यूज़ #लखनऊन्यूज़ #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ #डॉक्टरश्यामाप्रसादमुखर्जी #123वींजयंती #सिविलअस्पतालमेंयोगी #डिप्टीसीएमब्रजेशपाठक #सुषमाखर्कवाल #लखनऊहिंदीन्यूज़ #uttarpradeshnews #lucknownews #chiefmnisteryogiadityanath #dr.shyamaprasadmukherjee #123rdbirthanniversary #yogiincivilhospital #deputycmbrajeshpathak #sushmakharkwal #lucknowhindinews,