Thursday, 2 January 2025

केजीएमयू से बहला फुसलाकर ले गए साथ,फिर नशीला पदार्थ पिलाकर चलती कार में किया गैंगरेप

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

केजीएमयू से बहला फुसलाकर ले गए साथ,फिर नशीला पदार्थ पिलाकर चलती कार में किया गैंगरेप

Lucknow Gangrape : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलती कार में तीन युवकों ने एक छात्रा से गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक एंबुलेंस चालक और दो चाय का ठेला लगाते हैं। वहीं छात्रा का इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मानसिक विभाग में चल रहा है। इस दौरान सत्यम नाम का युवक बहला- फुसालकर साथ ले जाने को तैयार किया, फिर दोस्तों के साथ घटना को अंजाम दिया।

ऐसे पीड़िता को बहलाया

पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि इसके कुछ देर बाद सत्यम से फोन लाने को कहा। इस पर उसने बताया कि एंबुलेंस डालीगंज चली जाने की बात कहकर वहां जाकर मोबाइल लाने को बात कही। इसके बाद वहां पहुंचने पर पता चला कि एंबुलेंस आईटी चौराहे के पास है। इस पर सत्यम के साथ आईटी चौराहा पहुँच गई। वहाँ पर कोई एंबुलेंस नहीं थी, लेकिन चाय की दुकान पर बैठा युवक मिला। उसके साथ दो लड़के और भी थे। वहाँ उन लोगो ने वेगेनार गाड़ी में बैठा लिया।

इस बात का युवक ने उठाया फायदा

Lucknow News In Hindi 

इसके बाद सफेदाबाद के पास स्थित एक ढाबा में जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया। फिर वहाँ से गाड़ी में बैठाकर हाइवे पर आ गये और गाड़ी में ही तीन लोगो ने गलत काम किया और मुंशी पुलिया इंदिरा नगर में छोड़कर चले भाग गए। पुलिस ने विभूतिखंड निवासी पीड़िता की शिकायत पर मडियांव ताड़ीखाना के सत्यम मिश्रा, बाजारखाला शाही खरादखाना के मो. सुहेल और टुडियागंज के मो. असलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सत्यम मिश्रा की केजीएमयू के पास चाय की दुकान पर है। पीड़िता मानिसक रोग का इलाज के चलते वहां अक्सर आती-जाती थी। सत्यम ने इसका फायदा उठाकर उसको बहाने से अगवाकर घटना को अंजाम दिया।

केजीएमयू में चल रहा इलाज

डीसीपी लखनऊ पश्चिम राहुल राज के मुताबिक, पीड़िता का केजीएमयू में मानिसक रोग का चल रहा है इलाज पीड़िता ने बताया कि उसका लखनऊ केजीएमयू के मानो रोग विभाग से इलाज चल रहा है। इसके चलते अक्सर आने- जाने के चलते चाय दुकानदार सत्यम से जान पहचान हो गई थी। 5 दिसंबर को डॉक्टर को दिखाने के बाद सत्यम की दुकान पर गयी। उस दौरान मेरा फोन डिस्चार्ज हो गया था। सत्यम ने उसे बताया कि परिचित की एंबुलेंस में मोबाइल चार्ज करवा दूंगा और साथ लेकर चला गया।

नोएडा में हर महीने 3 महिला और 6 ब​च्चियां बनती हैं हवस की शिकार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post