Tuesday, 26 November 2024

Lucknow Accident: लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने 4 को रौंदा,इलाज के दौरान मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

  Lucknow Accident: /संदीप तिवारी : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया…

Lucknow Accident: लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने 4 को रौंदा,इलाज के दौरान मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

 

Lucknow Accident: /संदीप तिवारी : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार देर रात करीब 2.30 बजे स्कूटी सवार परिवार को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर से पति-पत्नी और दो बच्चे सड़क पर गिर गए। इसके बाद भागने के चक्कर में स्कार्पियो चालक चारों को रौंद दिया। जिससे इलाज के दौरान चारो की मौत हो गई। आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद स्कूटी स्कार्पियो के नीचे फंस गई। स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे पर ड्राइवर ने स्कार्पियो नहीं रोकी। बाद में स्कार्पियो एक खंभे से टकराकर गई।

पुलिस इस एंगल पर कर रही जांच

Lucknow Accident:
Lucknow Accident:

इंस्पेक्टर विकासनगर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार परिवार सीतापुर का मूल रूप से रहने वाला था। पुलिस ने स्कूटी नंबर और मोबाइल की मदद से चारों की पहचान की। मृतकों की शिनाख्त राम सिंह और उनकी पत्नी ज्ञान देवी के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्कार्पियो के नंबर के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है। हादसे के वक्त स्कार्पियो में कौन और कितने लोग मौजूद थे। ये पूछताछ चल रही है। पुलिस इसको ड्रंक एंड ड्राइव यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने का केस मानकर जांच कर रही है। हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों यानी 4 लोगों की मौत हो गई।

सीएम योगी ने जताया दुःख

जानकारी के मुताबिक, राम सिंह, अलीगंज में ही नौकरी करता था। मंगलवार रात को चारों लोग स्कूटी से रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मारी। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों घायल को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर ले गई। वहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया।वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

New Delhi News : दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धा के परिवार को दिए एक करोड़ रुपये

Related Post