Saturday, 11 January 2025

वायरल फीवर के साथ राजधानी में डेंगू का कहर! जानिए जनवरी से अब तक कितने मरीज

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर बदस्तूर जारी है। संवेदनशील इलाकों के अलावा डेंगू का…

वायरल फीवर के साथ राजधानी में डेंगू का कहर! जानिए जनवरी से अब तक कितने मरीज

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर बदस्तूर जारी है। संवेदनशील इलाकों के अलावा डेंगू का प्रकोप लखनऊ के वीआईपी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं जनवरी से अब तक सिर्फ लखनऊ में 825 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। बड़ी बात ये है कि 660 से अधिक मरीज बीते दो माह के अंदर आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 360 मरीज अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, आलमबाग व आशियाना इलाके में आए हैं। बता दें कि संवेदनशील इलाके खदरा, फैलुल्लागंज, मड़ियांव समेत दूसरे इलाकों में करीब 100 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं 80 मरीज ग्रामीण इलाकों में मिले हैं।

काबू में है डेंगू – सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल

सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल के मुताबिक, लखनऊ में डेंगू काबू में है। फिर भी लोगों को जागरूक रहने की जरुरत है। उन्होने लोगों को फुल कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही कहा, बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाएं न खाएं। बुखार होने पर सरकारी अस्पतालों में जाकर डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा लें, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में इलाज व जांच फ्री है। सभी सरकार अस्पतालों में डेंगू के इलाज और जांच की सुविधा है।

जब किशोर कुमार ने कहा था “नहीं करूंगा आशा के साथ रिकॉर्डिंग” पढ़िये मज़ेदार किस्सा

Lucknow News

इन इलाकों में वायरल फीवर का प्रकोप

संवेदनशील इलाके फैजुल्लागंज, डालीगंज, खदरा समेत दूसरे इलाकों में भले ही डेंगू के मामले कम आए हैं। लेकिन, इन इलाकों में वायरल बुखार कहर बरपा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम इन इलाकों में अभियान चला रही है बावजूद इसके ज्यादातार परिवारों में कोई न कोई बुखार से जूझ रहा है। कई बुखार पीड़ित निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं।

किसान नेता चौ. बिहारी सिंह बागी की प्रतिमा का अनावरण 29 नवंबर को

Related Post