Thursday, 27 February 2025

Scholarship Scam: 100 करोड़ के छात्रवृति घोटाले में पुलिस ने 10 संस्थानों को भेजा नोटिस, मांगा 2 दिन में जवाब

  Scholarship Scam: समाज कल्याण विभाग में सौ करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने दस संस्थानों को…

Scholarship Scam: 100 करोड़ के छात्रवृति घोटाले में पुलिस ने 10 संस्थानों को भेजा नोटिस, मांगा 2 दिन में जवाब

 

Scholarship Scam: समाज कल्याण विभाग में सौ करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने दस संस्थानों को नोटिस भेजा है। संस्थानों के बनाए गए आरोपियों के बयान दर्ज कराने व दस्तावेज प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है। पुलिस ने लखनऊ, हरदोई व फर्रुखाबाद के जिला समाज कल्याण विभाग से इन संस्थानों को दी गई छात्रवृत्ति संबंधी पूरी जानकारी मांगी है।

दो दिन के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया

बता दें कि बीते शुक्रवार को हजरतगंज थाने में पुलिस ने दस संस्थानाें व फिनो बैंक के अफसरों-एजेंट पर मुकदमा दर्ज किया था। ईडी की जांच के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। आरोप है कि इन संस्थानों ने बैंक के साथ मिलकर छात्रवृत्ति के सौ करोड़ से अधिक रुपये हड़प गए। पुलिस की विवेचना कर रही है। पुलिस ने संस्थानों व बैंक के 18 नामजद आरोपियों को बयान के लिए बुलाया है।

इसके अलावा संस्थानों से वहां के छात्रों का विवरण मांगने अलावा जिनके नाम पर छात्रवृत्ति ली गई उनका डाटा उपलब्ध कराने को कहा है। तय समय में उनको जवाब देना होगा। दूसरी तरफ समाज कल्याण विभाग से वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक इन संस्थानों के कितने छात्रों को, कब कब और कितनी छात्रवृत्ति दी गई उसकी जानकारी मांगी है। जब ये सभी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी तो उस आधार पर जांच आगे बढ़ाएगी।

Scholarship Scam:  इन संस्थानों को जारी किया नोटिस

 

हाइजिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी/सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी लखनऊ

हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, लखनऊ

ओरेगॉन एजुकेशनल सोसाइटी, कुर्सी रोड विकासनगर

लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन लखनऊ

एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर, लखनऊ

जगदीश प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरदोई

आरपीपी इंटररॉलेज भटाई, हरदोई

डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हरदोई

ज्ञानवती इंटर कॉलेज, हरदोई

डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फर्रुखाबाद

Balrampur : बेकाबू बस खाई में पलटी, स्वास्थ्यकर्मी की मौत, 17 घायल

Related Post