Sunday, 12 January 2025

लखनऊ में 90 साल की वृद्धा की गला काटकर हत्या, चार बेटे थे लेकिन रहती थीं अकेली

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की रात एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। लखनऊ के…

लखनऊ में 90 साल की वृद्धा की गला काटकर हत्या, चार बेटे थे लेकिन रहती थीं अकेली

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की रात एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। लखनऊ के त्रिवेणी नगर में 90 साल की एक बुजुर्ग महिला की उनके घर में ही गला काटकर हत्या कर दी गई। वृद्धा की हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कई पुलिस अधिकारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल आरंभ की।

UP News in hindi

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के थाना अलीगंज क्षेत्र के त्रिवेणी नगर में 90 वर्षीय शैल कुमारी अकेली रहती थी। बताया जाता है कि उनके चार बेटे हैं, लेकिन वह बेटों से अलग ही रहती थी। पुलिस के मुताबिक, महिला के सिर पर किसी तेज हथियार से वार किया गया है। इसके बाद चाकू से गला काटकर उनकी हत्या की गई। पड़ोसी ने महिला को घायल अवस्था में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिली की मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस उपायुक्त (उत्तर) कासिम आबिदी ने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला शैल कुमारी छोटे बेटे मुकेश चंद्र शर्मा (62) के घर में अकेली रहती थीं। मुकेश अपने परिवार के साथ जानकीपुरम में अलग रहते हैं। वे एफएसएल आगरा से रिटायर हो चुके हैं। अलीगंज के थाना प्रभारी नागेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। परिवार के एक सदस्य द्वारा शिकायत लिखी जा रही है।

वहीं, डीसीपी ने डकैती के मामले को खारिज करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई चोरी या डकैती हुई है, क्योंकि घर में कोई महंगा सामान नहीं था। घटना के बाद सब अपने सही जगह पर था। अपराध कैसे किया गया और इसके पीछे कौन है हत्या का अभी तक पता नहीं चल सका है। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना स्टार्टअप, आज बन गया देश में नंबर 1 ब्रांड

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post