Breaking News- वित्त मंत्रालय की CGST टीम ने मथुरा के नामी व्यापारी सुकेश बंसल के घर मारा छापा

PicsArt 09 24 04.39.48
(PC-etvbharat)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 01:37 AM
bookmark

SukeshMathura News- GST टीम की नजर बीते कई महीनों से मथुरा के फर्मों पर थी। अब खबर आ रही है कि वित्त मंत्रालय की सीजीएसटी (CGST) टीम ने मथुरा के मशहूर टोंटी व्यापारी सुकेश बंसल(Sukesh Bansal) के घर छापामारी की है।

खबरों के मुताबिक कृष्णा नगर चौराहे पर स्थित सुकेश बंसल(Sukesh Bansal) व हेमंत बंसल (Hemant Bansal) के आवास पर छापेमारी की कार्यवाही शुरू हुई है। यह कार्यवाही वित्त मंत्रालय की सीजीएसटी (CGST) टीम द्वारा हुई। सीजीएसटी की पूरी टीम लगभग आधा दर्जन गाड़ियों में भरकर इनके आवास पर पहुंची। खबरों के मुताबिक सीजीएसटी द्वारा की गई छापेमारी का उद्देश्य सुकेश बंसल पर लगे करोड़ों की टैक्स चोरी की जांच करना है।सीजीएसटी (CGST) की टीम अब सुकेश बंसल के घर एवं फर्मो की जांच कर रही है।

Read This Also-

Breaking News- दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग, वकील की ड्रेस में आए बदमाश

जानकारी के लिए बता दे कारोबारी सुकेश बंसल के ऊपर करोड़ों के इनकम टैक्स की चोरी का आरोप है। इससे पहले भी इनके ऊपर इनकम टैक्स चोरी का इल्जाम लग चुका है। यह भी बताया जा रहा है कि पहले भी एक बार इनके फर्म पर छापामारी हो चुकी है, उस समय ये मनोहर मेटल कंपनी नामक फर्म चलाते थे। बाद में उन्होंने उस फर्म को बंद कर दिया और अब दूसरे फर्म के माध्यम से व्यापार कर रहे हैं। फिलहाल अभी टीम सारे पहलुओं पर जांच कर रही है।

अगली खबर पढ़ें

टीचर ने बुरी तरह पीटा बच्चे की हुई मौत

IMG 20210904 WA0005
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 10:50 AM
bookmark

मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है जहां एक बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। टीचर के पीटने के बाद बच्चे की इस कदर तबीयत खराब हुई कि उसे आगरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

 मथुरा के थाना बलदेव इलाके के रजौली गांव में एक 12 वर्ष का लड़का शिवम जो कि अपने पड़ोस के रहने वाले टीचर केशव के पास ट्यूशन पढ़ने जाया करता था। एक दिन ट्यूशन ना जाने के कारण टीचर ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

 मामला यह था कि दो-तीन दिन पहले शिवम को बुखार था जिसके कारण में सिटीजन नहीं जा पाया। जिस पर टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।

 बालक के घर वालों ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिजन चाहते हैं कि  टीचर के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। इन सबके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अगली खबर पढ़ें

Crime News: पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर जमीन में दफनाए शव

WhatsApp Image 2021 09 03 at 10.57.19 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:40 AM
bookmark
मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का बताया जा रहा है जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और अपने दो बच्चों को जमीन में दफना दिया। बाद में खुद ने भी अपनी मौत का नाटक किया। 3 वर्ष पहले यानी कि 2018 में सच में अपने दो बच्चों और पत्नी साथ ही साथ अपने एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। चारों की हत्या करने के बाद उसने खुद की मौत का भी नाटक किया। आरोपी ने किसी अन्य व्यक्ति को भी हत्या करके मथुरा कासगंज रेल लाइन के पास उसके शव को फेंक दिया था। अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि वह शव  किसका था लेकिन 2018 में हुई वारदात के बाद रेलवे लाइन पर मिले उस शख्स की पहचान राकेश के नाम से की गई थी। बुधवार को कासगंज पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बुधवार को सबूत जुटाने के लिए कासगंज पुलिस आरोपी को लेकर बिसरख कोतवाली क्षेत्र के पंच विहार कॉलोनी में गई। जहां जाकर बिसरख पुलिस की मदद से उसने मकान की खुदाई करवाई। खुदाई में मिली हड्डियों को पुलिस ने फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भिजवाया है। अगर हम बात करें चौथे शव की तो अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कौन व्यक्ति था। मगर सूत्रों का कहना यह भी है कि वह शव राकेश के दोस्त का था।