Meerut News: मेरठ के गौरी मीडिया हाउस पर लगा नेताओं का मेला, उपमुख्यमंत्री पहुंचे

WhatsApp Image 2022 07 24 at 10.51.33 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:56 PM
bookmark
Meerut: मेरठ। मेरठ के मयूर बिहार फेज-2 में स्थित गौरी मीडिया हाउस (Gauri Media House) पर उत्तर प्रदेश के नेताओं का मानो मेला सा लग गया हो। दरअसल हुआ यह कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक(Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) मयूर विहार फेस-2 स्थित गौरी मीडिया हाउस के कार्यालय पर पहुंचे। इस अवसर पर गौरी मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर डॉ. ललित भारद्वाज उनकी पत्नी पल्लवी भारद्वाज, पुत्री गौरी भारद्वाज, पुत्र शौर्यवर्धन भारद्वाज और अधिराज भारद्वाज ने उनका स्वागत किया। श्री पाठक के साथ ही विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) धर्मेंद्र भारद्वाज, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, मेरठ रत्न पं. शोभित मिश्रा, पूर्व पार्षद नरेंद्र राष्ट्रवादी, पूर्व आईपीएस गोविंद अग्रवाल, डॉ. सुनील जिंदल, डॉ. संजय गुप्ता, यशवीर सिंह कौशिक, श्रीमती रेखा कौशिक, मदन मोहन भारद्वाज, राकेश कौशिक, हिमांशु कौशिक, जितेंद्र शर्मा आदि भी वहां एकत्र हुए।
अगली खबर पढ़ें

Meerut News : मेरठ में कांवड़ पर थूकने के बाद भारी बवाल, पुलिस ने दोबारा हरिद्वार भेजा

WhatsApp Image 2022 07 23 at 3.42.26 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:53 AM
bookmark
Meerut : मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी के पास हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कावड़ के ऊपर दो युवकों ने थूक दिया। कावड़ियों ने एक युवक को धर दबोचा। जबकि दूसरा भाग निकला। थूकने वाले युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पहचान संप्रदाय विशेष के युवक के रूप में हुई है। गुस्साए कांवड़ियों ने हाइवे पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर एसएसपी, एसपी ट्रैफिक और डीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन, वे सुनने को तैयार नहीं थे। बाद में जैसे तैसे उन्हें समझाया गया। राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव सीकरी निवासी हनी मुखीजा, दिशांत, लोकेश, कपिल, धीरज, कपिल सचदेवा और जतिन आदि कावड़ियों ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से विशाल कांवड़ को हरिद्वार से लाने की तैयारी कर रहे थे। 21 जुलाई की शाम को राजस्थान के 40 कांवड़ियों का जत्था विशाल व मनमोहक शिव परिवार विराजमान कांवड़ को लेकर राजस्थान के लिए चला। राजस्थान के इन कावड़ियों ने बताया कि कंकरखेड़ा हाइवे 58 पर हाइवे चौकी के नजदीक पहुंचते ही दो युवक डिवाइडर कूदकर आए और उनकी कांवड़ पर तीन चार जगह थूक दिया। इतना देख कांवड़ियों ने युवकों को घेरा, जिसमें एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भाग निकला। कांवड़ियों ने पकड़ में आए युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई। इसके बाद भीड़ ने नारेबाजी करते हुए चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। डीएम, एसएसपी समेत आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया। कांवड़िये रास्ते में ही विशाल कांवड़ को खड़ी कर नारेबाजी करने लगे। इस बीच, भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और अन्य भाजपा नेताओं ने गुसाए कांवड़ियों को किसी तरह समझा कर शांत किया। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान से वार्ता के बाद तय हुआ कि जो कांवड़ खंडित हुई है, उस कांवड़ से जुड़े चार कांवड़ियों को लेकर पुलिस हरिद्वार जाएगी। जहां से पवित्र गंगाजल लेकर वापस कंकरखेड़ा आएंगे। उस गंगाजल को विशाल कांवड़ में रखकर राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे। वार्ता के बाद कप्तान ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना को निर्देश दिया कि वे दो पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ी से पीड़ित कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार भेजें। कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।
अगली खबर पढ़ें

Meerut News : होटल पर छापा, मनोरंजन के लिए विदेश से बुलाई गईं युवतियों समेत 50 गिरफ्तार

Getlstd property photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:22 AM
bookmark
Meerut: मेरठ। अवैध रूप से कसीनोें चलने की सूचना पर पुलिस ने एक होटल में छापा मारा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल से विदेशी लड़कियों के साथ कई युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मनोरंजन के लिए विदेशों से लड़कियां बुलाई गई थीं। दिल्ली-देहरादूर बाईपास स्थित होटल ऑक ट्री में कसीनो चलने और मनोरंजन के लिए विदेश से युवतियों के बुलाए जाने की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विवेक यादव ने एसओजी टीम के साथ होटल ऑक ट्री में छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां अवैध तरीके से डिजिटल कसीनो चलता पाया गया। पुलिस ने मौके से लगभग 50 युवक-युवतियों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस होटल की शिकायत काफी दिनों से आ रही थी, लेकिन टीम मौके के इंतजार में थी। छापामारी के दौरान कसीनो में लड़के-लड़कियां जुआ खेलते मिले। होटल ऑक ट्री में लंबे समय से अवैध कसीनो चल रहा था, जहां मेरठ और आसपास के जिलों के अमीर घरानों के लड़के-लड़कियां जुआ खेलने आते थे। इन लोगों के मनोरंजन के लिए होटल मैनेजमेंट द्वारा विदेश से भी लड़कियां और डांसर बुलाई जाती थीं। छापा मारने पहुंची टीम ने इन डांसरों को भी गिरफ्तार किया है। टीम ने होटल से ताश की गड्डियां, लग्जरी गाड़ियां, नकदी, शराब की बोतलें, फ्लेवर हुक्का, कॉइंस, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। पुलिस होटल मालिक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि होटल अभी चौधरी और नितिन नाम के दो युवकों ने किराये पर लिया था। बताया जाता है कि शॉप्रिक्स मॉल से लेकर मोहद्दीनपुर तक और मोहद्दीनपुर से लेकर घाट गांव तक दर्जनों होटलों में महिलाओं की सप्लाई से लेकर अवैध तरीके के कसीनो संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन परतापुर पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानते हुए एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने यह बड़ी कार्रवाई की है।