एसटीएफ की टीम को चकमा दे रहा था आईएसआई का एजेंट, ऐसे आया शिकंजे में

एसटीएफ की टीम को चकमा दे रहा था आईएसआई का एजेंट, ऐसे आया शिकंजे में
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:04 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुजफ्फरनगर से एसटीएफ मेरठ की टीम ने नकली नोट की तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आईएसआई एजेंट को कोतवाली पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पाकिस्तान से संबंध समेत विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मेरठ एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से पकड़े गए आईएसआई एजेंट को शामली पुलिस को सौंप दिया है। UP News पांच साल से पुलिस कर रही थी तलाश पांच वर्षों से सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर नकली नोट की तस्करी के मामले में फरार चल रहे आईएसआई एजेंट तहसीम उर्फ मोटा को एसटीएफ मेरठ ने बुढ़ाना मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आईएसआई एजेंट को सुरक्षा के बीच शामली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। आईएसआई के लिए करता था काम डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अगस्त 2023 में शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बर्फ करने वाली गली से छह लाख के नकली नोट के साथ इमरान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तहसीम उर्फ मोटा के खिलाफ भी नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया था। तहसीम 2002 में पाकिस्तान कत्था मसाला बेचने गया था। इसके बाद वह आईएसआई के साथ मिलकर फेक करेंसी और ड्रग्स की भारत में सप्लाई करने लगा था। इसके अलावा 13 अगस्त 2023 को उसके भाई कलीम को एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार किया था। जिसका संपर्क आईएसआई से होना पाया गया। समसी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी इस मामले में एसटीएफ के निरीक्षक प्रशांत कपिल की ओर से तहसील में तहसीम उर्फ मोटा, कलीम और समीम उर्फ समसी निवासी सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ एएसपी बृजेश ने बताया कि आरोपी आईएसआई में एजेंट है। गुरुवार को तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपित समसी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार को गोली मार उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पुलिस ने किया तांत्रिक ठग गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Capture 4 8
Muzaffarnagar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:53 PM
bookmark
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक तांत्रिक गिरोह पकड़ा गया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तांत्रित गिरोह लोगों से ठगी करने का काम करता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक महिला से ठगे गए 1 लाख 30 हजार रूपये भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में दो होमगार्ड भी शामिल है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Muzaffarnagar News

पैसे दोगुने करने के नाम पर करते थे ठगी

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना कोतवाली क्षेत्र में एक तांत्रिक गिरोह ने बागपत निवासी एक महिला से दो दिन पहले तंत्र विद्या के नाम पर पैसे दोगुने करने का लालच देकर 1 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की थी। इस दौरान महिला को जब शक हुआ तो ये आरोपी मौके से भागने लगे थे। उसी दौरान महिला के परिजनों ने इंतजार नाम के ठग तांत्रिक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी थी और पुलिस को सौंप दिया था।

Muzaffarnagar News पुलिस ने गिरोह के 5 लोगों को पकड़ा

महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि यह एक तात्रिंक गिरोह है। इस गिरोह में मेरठ के दो होमगार्ड भी शामिल है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी संजीव सुमन के आदेश के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने तांत्रिक गिरो के इंतजार, इंद्रपाल सहित सतवीर, यूसुफ, और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस तांत्रिक ठग गिरोह में शामिल दोनों होमगार्ड अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए तांत्रिक ठग गिरोह को सदस्यों से पुलिस ने पीड़िता से ठगे गए 1 लाख 30 हजार रुपये की नगदी सहित एक स्कॉर्पियों कार भी बरामद की है।

एसपी देहात ने दी जानकारी

घटना को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को बागपत निवासी एक महिला बबली ने शिकायत की थी। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कैश और एक कार बरामद की है। उन्होंने कहा कि ये लोग रुपये दोगुने करने के नाम पर पैसे ले लेते थे। उसके बाद इनके कुछ साथी मिलकर तांत्रिक के पास आते थे, औऱ ये लोग झगड़ा करके पैसे लेकर भाग जाते थे। बाद में ये लोग पैसे को आपस में बांट लेते थे। एसपी देहात ने कहा कि इन लोगों के द्वारा इस तरह की कई घटनाएओं को अंजाम दे चुके है। उन्होने कहा कि इस गिरोह में मेरठ जिले के दो होमगार्ड भी शामिल है। उनके नाम प्रकाश में आए हैं, जो वर्दी में आते थे। एसपी देहात ने कहा कि पकड़े गए आरोपी अब तक करीब 20 से 25 लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

बुलंदशहर पुलिस बदमाशों के लिए बनी काल, मुठभेड़ के बाद किया ये हाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पूर्व PM चौधरी चरण को दिया जाए भारत रत्न : जयंत चौधरी

04 5
Jayant Chaudhary News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:03 PM
bookmark

Jayant Chaudhary News : मुजफ्फरनगर। आगामी 23 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा, किसान नेता स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती है। चौधरी चरण की जयंती के अवसर पर यूपी के सहारनपुर जनपद से 10 दिसंबर से चौधरी चरण सिंह ​संदेश रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह रथयात्रा आगामी 23 दिसंबर को दिल्ली में जाकर संपन्न होगी। इस दौरान वेस्ट यूपी के जनपदों में सभाएं आयोजित की जा रही है। इसी के तहत दो दिन पहले मुजफ्फरनगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी उठी है।

Jayant Chaudhary News

एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि यह इस देश के किसान-कमेरे वर्ग की मांग है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। केंद्र सरकार को एक किसान नेता को सम्मान देने में इतनी आपत्ति क्यों हो रही है।

जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि आज योजनाएं केवल मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही हैं। रालोद प्रमुख ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये इस देश के किसान-कमेरे वर्ग की मांग है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। केंद्र सरकार को एक किसान नेता को सम्मान देने में इतनी आपत्ति क्यों हो रही है।

मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो हमारे किसान भाइयों के साथ सबसे बड़ा छल किया है, वह है एमएसपी के मुद्दे पर और आज तक इस मुद्दे पर भाजपा सरकार ने किसानों को केवल गुमराह ही किया है। एमएसपी योजना के नाम पर किसानों को छला गया है।

जयंत चौधरी ने कहा कि 2018 में सर छोटू राम की स्मृति में सरकार ने एक योजना की शुरूआत की थी जिसका नाम- अन्नदाता आय संरक्षण अभियान है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि एमएसपी, लागत की बात बहुत हो गई, हमें किसानों की आय बढ़ानी है। अच्छी बात है, लेकिन उन्होंने क्या किया। पहले साल इस योजना के लिए थोड़ा बजट था। इस साल 2023-24 के बजट में इसके लिए सिर्फ एक लाख रुपये दिए। ये योजना एमएसपी को सुरक्षित करने के लिए बनाई थी। इसका अब कुछ पता नहीं है। ये किसानों के साथ छल है।

आज का समाचार 8 दिसंबर 2023 : जेवर एयरपोर्ट तक आएगी भारतीय रेल, मांगा भूखंडों पर कब्जा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।