NOIDA LAND SCAM:: नोएडा। दूसरे के प्लॉट को अपना बताकर एक व्यक्ति से 31लाख रुपए हड़पने के आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी का पिता वांछित चल रहा है।
NOIDA LAND SCAM:
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम लखनावली निवासी श्यामवीर ने गामा प्रथम में रहने वाले परवेज व उसके पिता जमील के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। श्यामवीर ने बताया कि जमील ने ने उसे संपर्क कर कहा कि लखनावली गांव में उसका एक प्लॉट है जिसे वह बेचना चाहता है दोनों के बीच प्लॉट की सौदेबाजी हुई और जमील ने अपने अपने बेटे के खाते में उससे 31 लाख ले कर उसके नाम एग्रीमेंट कर दिया।
पैसे लेने के बाद जमील ने जमीन का बैनामा उसके नाम नहीं किया शक होने पर जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि जिस जमीन को जमील अपना बता रहा है वह किसी और की है। जमीन के मालिक का नाम जमील होने के कारण आरोपियो ने उसका फायदा उठाते हुए उस लाखों रुपए का चूना लगा दिया थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके पिता की तलाश की जा रही है।