Monday, 13 January 2025

NOIDA SAMACHAR: और बजाओ तेज आवाज में डीजे…

NOIDA SAMACHAR: नोएडा। सोरखा गांव में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाना 5 युवकों को खासा महंगा पड़ा है।…

NOIDA SAMACHAR: और बजाओ तेज आवाज में डीजे…

NOIDA SAMACHAR: नोएडा। सोरखा गांव में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाना 5 युवकों को खासा महंगा पड़ा है। पड़ोसियों की शिकायत पर थाना सेक्टर 113 पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

NOIDA SAMACHAR

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि सोरखा गांव में कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजा कर डांस कर रहे हैं। इस दौरान डीजे पर नाच रहे लोग हो हल्ला भी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों से डीजे बंद कराने के लिए कहा। शराब के नशे में डीजे पर झूम रहे लोगों ने पुलिस की बात अनसुनी कर दी।

इसके बाद मौके से चंद्र पाल पुत्र तुलाराम, सोनू कुमार पुत्र श्रीपाल, दिलीप कुमार पुत्र चंद्रपाल, श्रीकांत पुत्र हरिकिशन, बनवारी लाल पुत्र बृजपाल को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए पांचों आरोपी मूल रूप से हाथरस, मथुरा और बदायूं के रहने वाले हैं और सोरखा में किराए पर रह रहे हैं।

GREATER NOIDA: जहर खाने से महिला की मौत

NOIDA SAMACHAR:एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध मौत

CONGRESS NEWS: पुरुषोत्तम व दीपक बने एआईसीसी सदस्य

Related Post