Saharanpur News : यूं तो आए दिन प्राधिकरण के अधिकारी अपने कारनामों का ढोल पीटते दिखाई देते है पर जब बात असल कार्यवाही की आती है तो अधिकारी मौन साध लेते है। मामला सहारनपुर के जोन 9 विकास प्राधिकरण के अंबाला रोड स्थित तीन मंजिला भवन का है जिसमे सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक भवन, नक्शे पर नही बल्कि नेताओ की सिफारिश पर बनाया जा रहा हैं।
UP News : उ.प्र. सरकार ने 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
Saharanpur News :
आपको बता दे बिना मानचित्र स्वीकृत करवाए निर्माण करने के लिए बड़े बड़े नेताओं की सिफारिश की गई है जबकि शिकायत के बाद प्राधिकरण के अधिकारियो ने नोटिस का खेल शुरू कर दिया गया। नोटिस कटने के बाद भी निर्माण कर्ता अवैध निर्माण कार्य को इतनी तेज़ी से पूरा करवाने में जुटा हुआ है जैसे उसे प्राधिकरण के आदेशों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता । आपको बता दे कुछ दिन पहले अंबाला रोड स्थित ओंकार न्यूट्री के बराबर में चल रहे अवैध निर्माण की शिकायत मुखमंत्री पोर्टल पर डाली गई थी जिसकी आख्या लगाने के लिए प्राधिकरण के जेई महीनों की नींद से जागे और आख्या में बताया गया कि दो मंजिल लेंटर कार्य पूरा होने के बाद प्राधिकरण द्वारा पुलिस को कार्य रोकने के नोटिस से अवगत करवाया गया , जब की मौके पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही आपको बता दे के निर्माणकर्ता को बचाने के लिए बिना वाद संख्या योजित किए निर्माण की आख्या लगा दी गई।