Site icon चेतना मंच

The Kerala Story : यूपी में टैक्स फ्री हुई द केरला स्टोरी

The Kerala Story: The Kerala Story made tax free in UP

The Kerala Story: The Kerala Story made tax free in UP

The Kerala Story : इन दिनों फिल्म द केरला स्टोरी सुर्खियों में है। तमाम विवादों के वावजूद सिनेमाघरों में इसे रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए द केरला स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री करने की जानकारी दी है। सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म को भी देखेंगे।

The Kerala Story :

 

केरल हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

द केरला स्टोरी फिल्म जिन युवतियों की कहानियों पर बनी है, उनके घरवालों ने कैमरे पर अपनी आपबीती सुनाई है।इस फिल्म में दिखावे के हमले, दिखावे की सहानुभूति और दिखावे के प्रेम से युवतियों को बरगलाया जाता है। वहीं इस्लाम के मायने तोड़ मरोड़कर समझाए जाते हैं। यहां तक कि हिंदू देवी देवताओं और ईसा मसीह के बारे में तमाम ऐसी बातें कही जाती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि अगर यही बात किसी और धर्म के बारे में कही गई होती तो क्या उस धर्म के अनुयायी भी इतने ही सहिष्णु होकर ये फिल्म देखते। वहीं केरल हाईकोर्ट ने भी निर्माता की दलीलों को दर्ज किया था। इसके बाद इसकी रोक वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

यूपी लव जिहाद को लेकर सख्त है योगी सरकार

बता दें कि लव जिहाद को लेकर योगी सरकार काफी सख्त है। इसको लेकर कानून भी बना है, जिसके तहत जबरन विवाह के लिए धर्म परिवर्तन के मामले में 5 साल की सजा और 15 हजार रुपये का जुर्माना है। मुस्लिम लड़के पहले हिंदू लड़के बनकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते हैं और फिर शादी कर लेते हैं। इसके बाद हिंदू लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं। ऐसे कई मामले उत्तर प्रदेश में हर महीने आते हैं।

Exit mobile version