उत्तर प्रदेश में अवैध मस्जिद पर फिर बुलडोजर कार्रवाई, सुरक्षा के लिए तीन थानों की पुलिस तैनात

संभल में मीट कारोबारी ब्रदर्स पर आयकर की छापेमारी
वहीं, संभल में मीट कारोबारी ब्रदर्स इमरान और इरफान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी भी हुई। सूत्रों के अनुसार, इन ब्रदर्स के तार पशु चोरी के गिरोह से जुड़े हुए पाए गए हैं। दो साल पहले बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने में पशु चोर गिरोह के सरगना आमिर शेखजादा सहित इंडिया फ्रोजन फूड के मालिक और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा, हापुड़ की हिंदुस्तान पैकेजिंग से 68 लाख रुपये हड़पने की शिकायत में इमरान, रिजवान और रिहान के नाम शामिल थे।पांच गुना अधिक पशुओं का कटान किया
सूत्रों के अनुसार, मीट फैक्ट्री में 350 पशुओं के कटान की अनुमति के बावजूद 1500 से अधिक पशुओं का कटान किया गया। प्रशासन और सीबीआई की टीम द्वारा जब्त की गई डायरी में जिले के बड़े नेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के नाम भी दर्ज हैं। मीट फैक्ट्री के लिए पशुओं के कटान की संख्या निश्चित होती है लेकिन आमिर और फ्रोजन फूड के मालिक ने निश्चित संख्या से पांच गुना ज्यादा पशुओं का कटान किया। UP Newsअगली खबर पढ़ें
संभल में मीट कारोबारी ब्रदर्स पर आयकर की छापेमारी
वहीं, संभल में मीट कारोबारी ब्रदर्स इमरान और इरफान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी भी हुई। सूत्रों के अनुसार, इन ब्रदर्स के तार पशु चोरी के गिरोह से जुड़े हुए पाए गए हैं। दो साल पहले बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने में पशु चोर गिरोह के सरगना आमिर शेखजादा सहित इंडिया फ्रोजन फूड के मालिक और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा, हापुड़ की हिंदुस्तान पैकेजिंग से 68 लाख रुपये हड़पने की शिकायत में इमरान, रिजवान और रिहान के नाम शामिल थे।पांच गुना अधिक पशुओं का कटान किया
सूत्रों के अनुसार, मीट फैक्ट्री में 350 पशुओं के कटान की अनुमति के बावजूद 1500 से अधिक पशुओं का कटान किया गया। प्रशासन और सीबीआई की टीम द्वारा जब्त की गई डायरी में जिले के बड़े नेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के नाम भी दर्ज हैं। मीट फैक्ट्री के लिए पशुओं के कटान की संख्या निश्चित होती है लेकिन आमिर और फ्रोजन फूड के मालिक ने निश्चित संख्या से पांच गुना ज्यादा पशुओं का कटान किया। UP Newsसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







