लखनऊ की IAS कोचिंग में टला बड़ा हादसा, 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे छात्र

IAS Coaching
IAS Coaching
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 AUG 2024 10:44 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आईएएस कोचिंग में उस समय कोहराम मच गया, जब कोचिंग की लिफ्ट अचनाक खराब हो गई। बताया जा रहा है कि काफी देर तक दो स्टूडेंट्स लिफ्ट में फंसे रहे। दोनों छात्रों ने काफी देर तक मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद लिफ्ट में फंसी एक छात्रा ने अपने पति को कॉल कर जानकारी दी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को निकलवाया।

कैसे हुई पूरी घटना? UP News

मिली जानकारी के अनुसार जब कोचिंग रात 8 बजे छूटी तो दो छात्र जिसमें शोभा सिंह और निलेश अवस्थी क्लास खत्म होनेके बाद लिफ्ट से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज सुनाई पड़ी और फिर लिफ्ट बीच में ही रुक गई। लिफ्ट रुकने के बाद दोनों स्टूडेंट्स ने मदद के लिए चिलाया। लेकिन लिफ्ट फ्लोर के बीच में होने के कारण और गेट बंद की वजह से किसी कोे पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि तकरीबन 45 मिनट तक दोनों छात्र लिफ्ट में ही फंसे रहे। वहीं छात्रा शोभा सिंह ने अपने पति पवन सिंह को लिफ्ट में फंसे खबर दी। इसके बाद पवन सिंह मौके पर पहुंचे और कोचिंग मैनेजमेंट को जानकारी दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। फिर पवन सिंह ने इस घटना का वीडियो बनाया और दिखाया कि उनकी पत्नी किस तरीके से लिफ्ट में फंसी हुई हैं। पवन का आरोप था कि उनकी किसी ने भी मदद नहीं की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं पवन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट ऑपरेटर की मदद से लिफ्ट को सही कराया। इसके बाद दोनों स्टूडेंट्स बाहर आ सके।

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

बता दें कि लिफ्ट की 'मास्टर की' गार्ड के पास मौजूद नहीं थी, इसी वजह से लिफ्ट में फंसे स्टूडेंट्स को सही वक्त पर बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मेटल की रस्सी में एक चूहा फंस गया था, जिसके कारण लिफ्ट की पावर सप्लाई कट हो गई और पांचवे फ्लोर पर रुक गई। हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट में फंसे दोनों छात्रों को बाहर निकाल लिया। UP News

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और कार की जोरदार भिड़ंत, 6 की मौत, 45 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और कार की जोरदार भिड़ंत, 6 की मौत, 45 घायल

Road accident min 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 AUG 2024 09:52 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा होने से कोहराम मच गया है। हादसे की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और कार की जोरदार भिड़ंत होने से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया और मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में एसएसपी ने क्या कहा?

इस हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने कहा, शनिवार की रात एक डबल डेकर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 45 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले भी हो चुका है हादसा

आगे एसएसपी ने बताया कि, मृतकों में तीन लोग बस और 3 कार सवार थे। बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से जाइलो कार रॉन्ग साइड से लखनऊ की ओर आ रही थी और दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की बस और कार में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई।  फिलहाल मामले में FIR दर्ज कर कर ली गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों पहले भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई थी।

बागपत में डबल मर्डर से सनसनी, हिस्ट्रीशीटर और उसके साले को गोलियों से भुना

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बागपत में डबल मर्डर से सनसनी, हिस्ट्रीशीटर और उसके साले को गोलियों से भुना

Baghpat Double Murder
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 AUG 2024 00:18 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बागपत जिले में डबल मर्डर की हुई घटना से पूरे जिले में सनसनी फेल गई है। मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। बागपत पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बागपत जिले के थाना चाँदी नगर क्षेत्र के मंसूरपुर गाँव की है। बताया जा रहा है कि जीजा और साला दोनों साथ में खेत पर गए हुए थे। खेत पर ट्यूबवेल के पास जीजा और साले की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खेत में गए ग्रामीणों ने जब ट्यूबवेल के पास दोनों के शव को पड़ा देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना बागपत पुलिस को दी।

पुलिस का बयान UP News

बागपत पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त की रात 9:30 बजे मंसूरपुर गाँव में दो व्यक्तियों के शव की सूचना मिली। जिसमे कार्यवाही करते हुए थाना चाँदी नगर पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतकों की पहचान कवींद्र उर्फ बिट्टू निवासी मंसूरपुर और कुलदीप उर्फ गुल्लू निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन, बेकरी की गई सील

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।