UP Government- दूसरी बार मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर पूरे जोश के साथ प्रदेश की सत्ता संभालने में लग गए हैं। हर दिन अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर वह प्रदेश की भलाई से जुड़े बड़े फैसले ले रहे हैं। महिला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। 21 मार्च, गुरुवार की रात गृह विभाग के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए। इन्हीं निर्देशों में एक निर्देश एंटी रोमियो स्क्वायड को फिर से सक्रिय करना है। जी हां मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड (Anti Romeo Squad) को सक्रिय करने का आदेश दिया है। एंटी रोमियो स्क्वायड के सक्रिय हो जाने से प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ जाएगी।
यूपी सरकार (UP Government) द्वारा प्रदेश के हित में लिए गए अन्य बड़े फैसले –
1. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाजारों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही नई भर्ती वाले पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया है। यातायात प्रबंधन को और भी अधिक बेहतर बनाने का निर्देश जारी किया गया है।
Rimi Sen के साथ हुआ 4.14 करोड़ रुपए का फ्रॉड
2. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए फॉरेंसिक साइंस का इस्तेमाल किए जाने का निर्देश दिया गया है।
3. चयन आयोग के साथ हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 100 दिन के भीतर 10000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने का निर्देश दिया है।
4. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को 100 दिनों का लक्ष्य दिया है, जिसमें उन्हें सभी कार्यों को पूरा करना होगा।