Tuesday, 21 January 2025

UP News : मराठा कालीन मंदिर के कुएं से निकलने लगी प्राचीन मूर्तियां, कुएं में था गुप्त स्थान

UP News : यूपी का सहारनपुर (Saharanpur)  जिला इस समय सुर्खियों में है यहां प्राचीन मराठा कालीन मंदिर में स्थित…

UP News : मराठा कालीन मंदिर के कुएं से निकलने लगी प्राचीन मूर्तियां, कुएं में था गुप्त स्थान

UP News : यूपी का सहारनपुर (Saharanpur)  जिला इस समय सुर्खियों में है यहां प्राचीन मराठा कालीन मंदिर में स्थित एक कुएं से खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां और शिलालेख निकले हैं। इनमें 300 साल पुराना एक वजनी शंख भी है जो अब भी तेज आवाज में बज रहा है।

मराठा कालीन है मंदिर

सहारनपुर (Saharanpur)  के मंडी समिति रोड स्थित सिद्धपीठ गोटेश्वर महादेव मंदिर (Siddhpeeth Goteshwar Mahadev Mandir) में स्थित कुएं में खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां व शिलालेख निकले हैं। दरअसल इस मराठा कालीन मंदिर के चारों तरफ से बंद करके आसपास लोगों ने कब्जा कर रखा था। वर्ष-2020 में कब्जा हटाकर रास्ता बनवाया गया और पूजा-अर्चना शुरू करने के लिए साफ-सफाई शुरू करवाई गई थी। मंदिर के बाहर कुएं में पानी की संभावना को देखते हुए इसकी सफाई शुरू करवाई गई। जिसके बाद कुएं के अंदर से 300 साल पुराना शंख, शिवलिंग, नंदी महाराज, मां पार्वती और हनुमान जी और कार्तिकेय की संगमरमर से बनी प्रतिमाएं निकली हैं।

UP News :

कुएं में एक अंडरग्राउंड मंदिर तक जाने का रास्ता भी मिला है। कुएं से प्राचीन मूर्तियों के निकलने की खबर पूरे शहर में आग की तरफ फैल गई है। फिलहाल कुएं की खुदाई को रोक कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को इसकी खबर दे दी गयी है जो इस मूर्तियों और शिलालेखों के प्राचीनता की जांच करेगी।

14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post