Wednesday, 15 January 2025

पिता की इस बात से नाराज छात्रा ने लगाया मौत को गले, जांच में जुटी पुलिस

UP News : उत्तर प्रदेश के औरेया से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छात्रा…

पिता की इस बात से नाराज छात्रा ने लगाया मौत को गले, जांच में जुटी पुलिस

UP News : उत्तर प्रदेश के औरेया से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छात्रा ने सिर्फ इस बात पर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया क्योंकि उसके पिता ने उसकी डांट लगा दी थी। मामले की जानकारी पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

पिता की डांट बनी मौत की वजह

घटना औरैया के करौली गांव की बताई जा रही है। जहां एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने पिता की डांट से नाराज होकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मृतका के पिता ने उसे पढ़ाई के लिए डांटा था। जिसके बाद नाराज छात्रा ने दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है।

पुलिस ने क्या कहा?

जानकारी के मुताबिक पिता अपनी बेटी को डांटने के बाद घर पर सोने के लिए चला गया और दूसरे कमरे में बेटी ने फंदे पर लटक कर अपनी जा दे दी। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। इस मामले में सीओ ने बताया कि पढ़ाई को लेकर पिता की डांट से आहत होकर छात्रा की खुदकुशी करने की बात सामने आई है। मौके से किसी तरह कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं परिजनों की तरफ से किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है। UP News

लखनऊ में रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ा गया दारोगा, विजिलेंस की टीम ने किया ये हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post