Thursday, 26 December 2024

उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, देर से होगी परीक्षा

UP News : उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी…

उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, देर से होगी परीक्षा

UP News : उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर यह है कि इस साल (चालू शिक्षण सत्र) छात्रों की परीक्षा (एग्जाम) देरी से होंगे। देरी से एग्जाम की तैयारी मजे से कर सकते हैं। एग्जाम की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश के छात्रों को एक महीने से भी अधिक का अतिरिक्त समय मिलेगा। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं के एग्जाम 26 फरवरी के बाद कराने का बड़ा फैसला कर लिया है।

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के बाद होंगी परीक्षाएं

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में महाकुंभ (Maha Kumbh) के मेले का आयोजन होने वाला है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के मेले में दुनिया भर से 50 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। महाकुंभ का मेला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन होगा। महाकुंभ का मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में 14 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ मेले को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) ने छात्रों की परीक्षाएं एक महीना देरी से कराने का फैसला कर लिया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा है बड़ा प्रस्ताव

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) द्वारा कराई जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने- कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। वर्ष 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ वर्ष 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी। इस बार दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ का रेला थमने लगेगा UP News

पूरी दुनिया में बजा भारत का जोरदार डंका, डीआरडीओ ने गाड़ दिया झंडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post