UP News : लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग द्वारा यूपी सहित छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के बाद अब यूपी का नया अपर मुख्य सचिव गृह वारिष्ठ IAS दीपक कुमार को बनाया गया है। 1990 बेच के IAS अधिकारी दीपक कुमार नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के भी जिलाधिकारी रह चुके हैं।
तत्काल प्रभाव से हटाएं गए थे प्रमुख सचिव गृह
आपको बता दें लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया था। उसके इसी आदेश के चलते उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह सीनियर आईएएस अधिकारी दीपक कुमार यूपी के गृह विभाग के नए ACS के रूप में पदस्थ हुए हैं।
कौन हैं IAS दीपक कुमार ?
आपको बता दें दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जी इस वक़्त वित्त विभाग के प्रमुख भी हैं। मगर अब चुनाव आयोग के आदेश के बाद कल देर रात संजय प्रसाद को हटाने के बाद दीपक को गृह विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत किया गया है। वो इस वक़्त उ.प्र. सरकार, एआरसी, बेसिक शिक्षा विभाग, एसीएस, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना विभाग संभाल रहे हैं। इसके अलावा वह फिरोजाबाद, पौडी गढ़वाल, जालौन और गौतमबुद्धनगर के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं।
बागेश्वर सरकार ने उठाई मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग, दिया नया नाम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।