UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव भीखनपुर की खुशी ने हाल ही में गुजरात में लंबी कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जनपद बुलंदशहर ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खुशी कपासिया के द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी है। गोल्ड मेडल जीतने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने खुशी गांव भीखनपुर पहुंचकर खुशी कपासिया को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
UP News
लंबी कूद में जीता स्वर्ण पदक
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि औरंगाबाद क्षेत्र के गांव भीखनपुर निवासी धर्मपाल सिंह गुर्जर की पोती खुशी कपासिया ने गुजरात में हुए खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। खुशी कपासिया के द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे जनपद के लोगों में भारी खुशी का माहौल है।
‘युवाओं को हर संभव मदद करेंगे’
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि खुशी कपासिया ने गोल्ड मेडल जीतकर समाज एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसी प्रतिभाओं से समाज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। खुशी कपासिया के द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा खुशी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में जनपद बुलंदशहर के युवाओं को हर संभव मदद करेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय सहित धर्मपाल सिंह गुर्जर, राजेंद्र लोहिया, साहब सिंह कपसिया, विनोद गुर्जर, नवाब, मनीषा गुर्जर, बॉबी गुर्जर, सचिन लोधी और मोनिस खान आदि लोग मौजूद रहे।
दुल्हन के भाई ने की थी हर्ष फायरिंग, पुलिस ने सलाखों के पीछे डाला
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।