UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त को युवती के चेहरे से खेलने के लिए ऑनलाइन सुपारी दी थी। जिसके लिए आरोपी का दोस्त राजी हो गया था।
UP News
लड़की का चेहरा बर्वाद करना चाहता था सिरफिरा
बताया जा रहा है कि सिरफिरा आशिक एक तरफा प्यार में इतना अंधा हो चुका था। कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए से लड़की के चेहरे पर तेजाब डालने का कॉन्ट्रेक्ट दे डाला। जिसके लिए आरोपी का दोस्त राजी हो गया और घटना को अंजाम देने की साजिश में जुट गया। गनीमत रही कि कुछ भी अनहोनी होने से पहले पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
आरोपी ने दिया ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट
जानकारी के मुताबिक युवती बीएससी की छात्रा है जिसकी कुछ दिन बाद शादी होनी है। युवती की शादी की बात जब सिरफिरे आशिक को पता चली तो उसने युवती को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। युवती आरोपी को लगातार नजरअंदाज कर रही थी। जिसके कारण उसका हौंसला बढ़ गया और उसने लड़की का चेहरा तेजाब से जलाने के लिए ऑनलाइन ठेका दे डाला। आरोपी का दोस्त चंद पैसों के लालच में आकर इस काम के लिए तैयार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों को सिखाया सबक
आरोपियों की पहचान हिमांशु और अभिषेक के रूप में की गई है। कहा जा रहा है आरोपी का दोस्त चैटिंग का स्क्रीनशॉट दिखाकर लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। जिससे युवती बुरी तरह से डर गई और इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने बचाव के लिए थाने का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई और मौके से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती फोन पर उससे बात नहीं करती थी। इसलिए उसका चेहरा बिगड़ने के लिए ऑनलाइन ठेका उठाया था।
पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी UP News
कहा जा रहा है कि आरोपी हिमांशु पर दुष्कर्म का मुकदमा 8 महीने पहले दर्ज हुआ था, जिसमें हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया है। दूसरे आरोपी अभिषेक पर भी थाना सदर में आईटी एक्ट का मुकदमा पहले से दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों से कान पकड़कर माफी मंगवाई है।
कॉलेज जाने से पहले युवती ने मौत को लगाया गले, पुलिस शोहदों की तलाश में
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।