Sunday, 15 September 2024

बाबा के इलाके में पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, परिजनों ने लगाया जाम UP News

UP News : यूपी में योगी बाबा की पुलिस द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार थमने के नाम नहीं…

बाबा के इलाके में पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, परिजनों ने लगाया जाम UP News

UP News : यूपी में योगी बाबा की पुलिस द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। पहले ग्रेटर नोएडा में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे पुलिस ने लाठीचार्ज किया अब बाबा के इलाके यानि गोरखपुर में पुलिस ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस की पिटाई से किसान की मौत हो गई है। पुलिस की इस कार्यशैली से लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी।

UP News

मनीष गुप्ता हत्याकांड के बाद गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से एक और मौत का मामला सामने आया है। इस बार पुलिस की पिटाई से मारपीट के मुलजिम की मौत का आरोप लगा है। मृतक मुलजिम किसान था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी लेकिन, वो पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने भी भाग रहे किसान को इतना दौड़ाया कि कुछ दूर जाकर वह खेत ​में गिर गया।

मृतक की बेटी का आरोप है कि सादी वर्दी में पापा को गिरफ्तार करने आए पुलिस वालों ने लात- घूसों से इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। घटना बांसगांव इलाके के चांडी गांव की है। आनन फानन में पुलिस वालों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नाराज परिवार और गांव के लोगों ने सड़क किया जाम

उधर, घटना के बाद नाराज परिवार और गांव के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए, साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाए। सूचना पर पुलिस अफसर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पहले तो पुलिस ने नाराज लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। बाद में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद नाराज लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

SSP बोले जांच में पुलिस का दोष मिला तो होगी कार्रवाई

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि एक मुलजिम को गिरफ्तार करने पुलिस गई थी। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस वालों ने उसे दौड़ाया तो वो घबराकर गिर गया। जिससे उसे चोटें आई। पुलिस ने ही घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चोट अधिक लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। अगर इस मामले में पुलिसकर्मियों का दोष सामने आया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

दरअसल, बांसगांव इलाके के ग्राम चांडी निवासी 50 वर्षीय राम सकल किसान थे। कुछ दिनों पहले उनका पट्टीदारों से विवाद हुआ था। इस मामले में उनके खिलाफ IPC की धारा 308 के तहत केस दर्ज हुआ था।

UP News – क्या बोली मृतक किसान की बेटी

UP News
UP News

मृतक राम सकल की बेटी गुड़िया ने बताया, बुधवार की सुबह वे अपने घर पर खाना खा रहे थे। इस बीच उन्हें गिरफ्तार करने बांसगांव थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ सादी वर्दी में घर पहुंचे। लेकिन वे पुलिस को देख खेत की तरफ भागने लगे। पुलिस वालों ने भी उन्हें दौड़ा लिया। कुछ दूर खेत में जाने के बाद वे गिर गए। आरोप है कि खेत में गिरने के बाद पुलिस वालों ने उन्हें लात- घूसों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे रामसकल यादव की मौत हो गई। UP News

Noida News : किसानों पर हुई ज्यादतियों से रु-ब-रु होगी कांग्रेस, 15 जून को आ रहा बड़ा डेलीगेट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1