Thursday, 26 December 2024

300 रुपये को लेकर हुई मारपीट, ब्यूटी पार्लर में पहुंची गुंडों की फौज

UP News :  उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मेरठ के…

300 रुपये को लेकर हुई मारपीट, ब्यूटी पार्लर में पहुंची गुंडों की फौज

UP News :  उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मेरठ के ब्यूटी पार्लर में सिर्फ 300 रुपए को लेकर दो गुटों में बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते हालात ऐसे बन गए कि दोनों गुट एक-दूसरे की कुटाई करने लगे। ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब काफी वायरल भी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर की है। जहां शुक्रवार को ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश कराने गई एक महिला ग्राहक और पार्लर के स्टाफ के बीच 300 रुपए को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। महिला ग्राहक का आरोप है कि, उसकी मर्जी के मुताबिक स्टाफ ने काम नहीं किया और उससे अभद्रता की।

महिला ने परिजनों को फोन कर बुलाया

जानकारी के मुताबिक महिला ग्राहक पार्लर के स्टाफ से इतनी नाराज हो गई कि उसने रिश्तेदारों को फोन करके बुला लिया। थोड़ी देर बाद आधा दर्जन से ज्यादा लोग गाड़ियों में सवार होकर पार्लर जा धमके और पार्लर संचालक पर हमला बोल दिया। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि संचालक को बचाने आईं पार्लर की अन्य महिलाएं भी हमले का शिकार हो हुईं। इस दौरान हमलावरों ने महिलाओं को भी मारा-पीटा और फिर वहां से फरार हो गए।

पुलिस कर रही आवश्यक कार्रवाई

इस पूरी घटना की सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले पर एसपी सिटी ने बताया कि, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना थाना नौचंदी के शास्त्री नगर की है। एक मेकअप स्टूडियो में दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस को दोनों ही पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। UP News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इतिहास रचेगा महाकुंभ का मेला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post